टेक्सटाइल पार्क नहीं मिलने पर बिहार में सियासत गरमाई, RJD ने कपड़ा मंत्री गिरिराज को कहा लफड़ा मंत्री

Bihar News: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह को Textile Park के एक सवाल पर गुस्सा आ गया. नेगेटिव सवाल बोलकर पत्रकारों पर भड़क गए. हर मुद्दे पर बेबाकी से बोलने वाले गिरिराज को विकास वाला सवाल खटक गया. दरअसल, भारत को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है. इन योजनाओं में से एक योजना पीएम मित्र पार्क है.  

Giriraj Singh

Giriraj Singh

माहिरा गौहर

28 Jan 2025 (अपडेटेड: 28 Jan 2025, 11:20 AM)

follow google news

Bihar News: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह को Textile Park के एक सवाल पर गुस्सा आ गया. नेगेटिव सवाल बोलकर पत्रकारों पर भड़क गए. हर मुद्दे पर बेबाकी से बोलने वाले गिरिराज को विकास वाला सवाल खटक गया. दरअसल, भारत को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है. इन योजनाओं में से एक योजना पीएम मित्र पार्क है. इस योजना को सफल बनाने के लिए केंद्र सरकार ने सात राज्यों को चुना है. लेकिन बवाल इस बात पर खड़ा हो गया कि गिरिराज के कपड़ा मंत्री रहते बिहार के हिस्से में कुछ नहीं आया. बिहार को टेक्सटाइल पार्क के नाम पर क्राइटेरिया पूरा नहीं कर पाने का जवाब मिला. 

Read more!

गिरिराज बोले क्राइटेरिया पूरा नहीं कर पाया बिहार

शनिवार 25 जनवरी को दिल्ली में कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से पत्रकारों ने बिहार को टेक्सटाइल पार्क नहीं मिलने पर सवाल पूछा तो वो भड़क गए. गिरिराज ने कहा जिन भी राज्यों को Textile Park मिला है, उन्होंने सभी क्राइटेरिया को पूरा किया है, जबकि बिहार क्राइटेरिया पूरा करने में आसमर्थ रहा. 

बाद में केंद्रीय मंत्री ने सवाल पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा ऐसा ऐसा नेगेटिव प्रश्न क्यों करते हैं. ऐसे में सवाल उठता है की अगर बिहार क्राइटेरिया पूरा नहीं कर पाया तो इसका जिम्मेदार किसे ठहराया जाना चाहिए. बिहार में एनडीए की सरकार है, जिसमे खुद गिरिराज बेगूसराय से कई वर्षों से सांसद है. इसके अलावा केंद्र में 2014 से बीजेपी और एनडीए की सरकार रही है, जिसमें कायदे से खुद गिरिराज लगातार अलग-अलग विभागों में केंद्रीय मंत्री रहे हैं. कुल मिलाकर राज्य और केंद्र दोनों में  एनडीए की सरकार है फिर भी बिहार में पलायन का समाधान अब तक क्यों नहीं है. क्या विकास के सारे वादे सिर्फ वोट और भाषण के लिए है. क्या बिहार जमीनी विकास में हमेशा क्राइटेरिया से बाहर रहेगा? 

यूपी समेत 6 राज्यों में बनेंगे टेक्सटाइल पार्क

पीएम मित्र पार्क योजना को सफल बनाने के लिए लिए केंद्र सरकार ने सात राज्यों को चुना है. जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, तेलंगाना, महाराष्ट्र सहित तमिलनाडु के नाम शामिल है. बता दें इस योजना के माध्यम से सरकार देश में वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देगी. इस योजना के तहत परिधान के क्षेत्र में कपड़ों पर किए जाने वाले हर एक काम इन पार्कों में ही किए जाएंगे. गिरिराज सिंह ने दिल्ली में मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि जिन राज्यों ने सभी क्राइटेरिया को पूरा किया है, उन राज्यों को में अब इन पार्कों का निर्माण होगा.  गिरिराज सिंह ने आश्वासन दिया है कि वो आगे बिहार के लिए भी इस टेक्सटाइल पार्क की योजना को पूरा कराएंगे लेकिन ये अभी संभव नहीं है. अब ये वादे और मंत्री जी के इरादे कितने मेल खाते है और बिहार में बेहतर रोजगार के रास्ते कब खुलते है ये फिलहाल सवाल है. 

RJD ने गिरिराज सिंह को बताया लफड़ा मंत्री

गिरिराज सिंह ने जहां क्राइटेरिया पूरा नहीं करने का हवाला दिया वहीं आरजेडी ने दावा किया है कि बिहार सम्पूर्ण क्राइटेरिया पूरा करता है. आरजेडी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा केंद्र ने कोई भी टेक्सटाइल पार्क बिहार को नहीं दिया जबकि बिहार सम्पूर्ण क्राइटेरिया पूरा करता है. पोस्ट में आरजेडी ने आगे लिखा  "तेजस्वी की 𝟏𝟕 महीनों की सरकार में जब उद्योग विभाग आरजेडी कोटे में था तब चंपारण के चनपटिया में 𝟏𝟕𝟎𝟎 एकड़ जमीन चिह्नित कर बिहार में टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया था लेकिन डबल इंजन सरकार को बिहार में विकास और उद्योग धंधे स्थापित करने में कोई रुचि नहीं है. बिहार से पलायन बढ़ेगा तभी तो बीजेपी शासित गुजरात और महाराष्ट्र की फैक्ट्रियाँ चलेंगी. गिरिराज सिंह कपड़ा मंत्री नहीं लफड़ा मंत्री है".

    follow google newsfollow whatsapp