आपदा प्रबंधन विभाग में 27 नवम्बर, 2025, गुरुवार को विभागीय सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सभी जिलों के आपदा प्रबंधन से संबंधित लंबित मामलों की अद्यतन स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई.
ADVERTISEMENT
सचिव के निर्देशानुसार विभाग के संयुक्त सचिव मो. नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी ने आनुग्रहिक अनुदान, IDRN पोर्टल पर आपदा संबंधी आंकड़ों की अद्यतन स्थिति, नए डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी रिस्पॉन्स फैसिलिटी कम ट्रेनिंग सेंटर हेतु भूमि की उपलब्धता, NDMIS, एसी/ यूसी और डीसी, DSS पोर्टल, न्यायालय से संबंधित मामलों तथा अंकेक्षण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने संबंधित जिलों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लंबित मामलों का शीघ्र एवं प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन सुनिश्चित किया जाए.
संयुक्त सचिव ने बैठक में जुड़े सभी जिलों को निर्देशित करते हुए कहा कि राहत एवं पुनर्वास से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी न हो तथा आपदा प्रबंधन के कार्य को मजबूत करने हेतु सभी पोर्टलों और व्यवस्थाओं को समय पर अपडेट रखा जाए. बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के पदाधिकारी समेत सभी जिलों के अपर समाहर्ता, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी तथा आपदा प्रभारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए.
ADVERTISEMENT

