बिहार चुनाव में दिखा अनोखा नजारा! भैंस पर बैठकर नामांकन करने पहुंचे जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार अरुण यादव, वीडियो वायरल

Bihar Vidhan Sabha Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान अरवल में अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार अरुण यादव भैंस पर सवार होकर अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे. इस दौरान उनके हाथ में लालू यादव की तस्वीर भी थी. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Bihar election 2025: भैंस पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे अरुण यादव
Bihar election 2025: भैंस पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे अरुण यादव

सैयद मुशर्रफ इमाम

19 Oct 2025 (अपडेटेड: 19 Oct 2025, 02:41 PM)

follow google news

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की नामांकन प्रक्रिया के दौरान रविवार को अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां तेज प्रताप यादव के जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार अरुण यादव अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए एक भैंस पर सवार होकर पहुंचे. ये नजारा देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. इस बीच किसी ने उनका विडियाे बना लिया जाे अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Read more!

बता दें कि अरवल स्थित नामांकन कार्यालय के बाहर जैसे ही अरुण यादव भैंस पर सवार होकर पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों के मोबाइल उनकी तरफ घूम गए. इस दौरान अरुण यादव के चेहरे पर मुस्कान थी और हाथ में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तस्वीर. अरुण यादव के समर्थक पूरे जोश के साथ "जय तेज प्रताप" और "लालू यादव जिंदाबाद" के नारे लगाते हुए उनके साथ चल रहे थे.

देसी अंदाज पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

अरुण यादव के इस अनूठे ढंग को लेकर अब सोशल मीडिया से लेकर उकने इलाके तक से लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कुछ लोग इसे चुनावी संदेश देने का एक देसी स्टाइल बताकर उनकी प्रशंसा कर रहे हैं. वहीं कई इसे बिहार की राजनीतिक परंपरा में एक नया और मनोरंजक रंग जोड़ने वाला पल कह रहे हैं. उधर विपक्षी दल  ने इस घटना को पब्लिसिटी स्टंट करार देते हुए आलोचना की है. कुछ भी हो लेकिन अरुण यादव का भैंस पर बैठकर नामांकन करने वाला ये वीडियो न सिर्फ बिहार बल्कि देशभर में चर्चा का विषय बन गया है.

यहां देखें अरुण यादव का वायरल वीडियो

'भैंस मेहनतकश जनता का प्रतीक': अरुण यादव

मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए अरुण यादव ने कहा, 'हम आम जनता के उम्मीदवार हैं, इसलिए आम तरीके से पहुंचे हैं, भैंस हमारी मेहनतकश जनता का प्रतीक है, जिस तरह किसान और गरीब इसका पालन करते हैं, उसी तरह हम जनता की सेवा करेंगे.'

जनशक्ति जनता दल कई सीटों लड़ रहा है चुनाव

गाैरतलब है कि तेज प्रताप यादव ने RJD से अलग होकर 'जनशक्ति जनता दल' बनाया है. उन्होंने इस चुनाव में कई सीटों पर उम्मीदवार भी उतारे हैं. उनका दल खुद को जनता की असली आवाज बताकर प्रचार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: लालू आवास पर टिकट का बवाल, मदन शाह ने लगाए गंभीर आरोप, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

    follow google news