बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में खूब तनातनी देखने को मिल रही है. उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की तारीख भी खत्म हो गई लेकिन महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फाइनल फॉर्मूला सामने नहीं आया. इसी वजह से राज्य के 12 सीटों पर अब घटक दल के ही प्रत्याशी आमने-सामने हो गए हैं, जिसने की राजनीतिक गलियारों में महागठबंधन में असंतोष की बात को और हवा दे दी है.
ADVERTISEMENT
अब इस महा-पेच को सुलझाने को लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पटना पहुंचे है. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि कोई बड़ा विवाद नहीं है, एक से दो दिन के अंदर सब कन्फ्यूजन खत्म हो जाएगा.
पटना पहुंचे अशोक गहलोत
पटना पहुंचे राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महागठबंधन के 12 सीटों पर एक दूसरे के सामने उम्मीदवार उतारने पर अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि, राज्य में 243 सीट हैं और उसमें 5-10 सीटों पर विवाद कोई बड़ी बात नहीं है. जहां भी गठबंधन की सरकार बनती है तो ऐसी स्थिति देखने को मिलती है. एक से दो दिन के अंदर यह सारा कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा.
एनडीए के साथ है फाइट- कृष्णा अल्लावरु
वहीं बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि बिहार में 243 सीटों पर फाइट है और यह फाइट एनडीए के साथ है, जेडीयू के साथ है, बीजेपी के साथ है. उन्होंने आगे कहा कि, यह बिहार की जनता के भविष्य के लिए फाइट है. महागठबंधन एकजुट है और बिहार के लोगों के लिए उनकी समस्याओं के लिए उनके बच्चों के भविष्य के लिए 243 सीटों पर बीजेपी और जेडीयू के साथ लड़ाई है और इसको हम मजबूती से लड़ेंगे.
कृष्ण अल्लावरु ने यह भी कहा है कि बिहार को महागठबंधन की बर्बादी से बचाएगा और बिहार के लोगों को भी उम्मीद है कि महागठबंधन की सरकार आएगी और उनका भविष्य बनाएगी.
यहां सुने पूरा बयान
ADVERTISEMENT