बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज में जमकर वोटिंग हुई है. राज्य के 18 जिलों के 121 विधानसभा सीटों पर 64.69 प्रतिशत मतदान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. इसी बीच पटना जिले के मनेर से राजद प्रत्याशी और विधायक भाई वीरेंद्र का एक वीडियो सामने आया जिसमें वे पुलिसकर्मी को आग लगाने की धमकी दे रहे थे. अब इस मामले में भाई वीरेंद्र की मुश्किलें बढ़ गई है और उनपर धमकी, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग और दल विशेष के लिए काम करने का आरोप में FIR दर्ज की गई है.
ADVERTISEMENT
भाई वीरेंद्र ने क्या कहा था?
6 नवंबर को पहले चरण के मतदान के दौरान मनेर विधायक भाई वीरेंद्र पोलिंग बूथ पर वोट देने पहुंचे. इस दौरान वहां एक पुलिसकर्मी महिला वोटिंग स्लिप देख रहे थे. तभी भाई वीरेंद्र भड़क गए और कहने लगे की आप महिला को जाने दीजिए. फिर भाई वीरेंद्र ने कहा आप लोग कौन होते है पर्ची करने वाले, आप वोट खराब करने के लिए आए है. बीजेपी के लिए काम करने आए है, तिवारी हो ना जी.
विधायक ने पुलिसकर्मी को दी धमकी
फिर भाई वीरेंद्र आगे गए और तमतमाते हुए बोलने लगे, ए तिवारी, ए तिवारी...ए तिवारी दोसरे बात हो जाएगा यहां. आग लगा देंगे...देह में आग लगा देंगे. इस पूरे मामले का एक वीडियो सामने आया है, जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है.
मनेर विधायक भाई वीरेंद्र पर FIR दर्ज
इस मामले में दानापुर (02) अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि संबंधित पुलिस पदाधिकारी द्वारा लिखित आवेदन दिए जान के बाद मनेर विधायक भाई वीरेंद्र पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
पुलिस पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि,
'दिनांक 06.11.2025 को मनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत बूथ संख्या 79, 80 एवं 81 पर प्रतिनियुक्त एक सहायक पुलिस अवर निरीक्षक द्वारा मतदान कार्य के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा था. उसी क्रम में एक वृद्ध महिला द्वारा अपना पर्ची दिखाकर बूथ संख्या के संबंध में जानकारी मांगी गई, जिस पर उक्त पदाधिकारी उनके सहयोग में लगे थे. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी श्री भाई वीरेंद्र वहां पहुंचे और पुलिस पदाधिकारी से उलझते हुए उन्हें जला देने की धमकी दी, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया तथा एक दल विशेष के पक्ष में कार्य करने का आरोप लगाया.'
उन्होंने आगे कहा कि, यह आचरण आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन होने के साथ-साथ एक संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है. संबंधित पुलिस पदाधिकारी के लिखित आवेदन के आधार पर, सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT

