'ए तिवारी, ए तिवारी दूसरा बात हो जाएगा...' भाई वीरेंद्र का सचिव जी के बाद पुलिसकर्मी को धमकाते हुए नया वीडियो आया सामने

Bhai Virendra Viral Video: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के वोटिंग के बीच मनेर विधायक भाई वीरेंद्र का नया वीडियो वायरल, पुलिसकर्मी को धमकाते बोले – "ए तिवारी, दूसरा बात हो जाएगा, आग देंगे". चुनाव के बीच फिर बढ़ा विवाद.

भाई वीरेंद्र का पुलिसकर्मी को धमकाते हुए वीडियो आया सामने
भाई वीरेंद्र का पुलिसकर्मी को धमकाते हुए वीडियो आया सामने (File Photo: ITG)

न्यूज तक डेस्क

• 01:28 PM • 06 Nov 2025

follow google news

बिहार में 18 जिलों के 121 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया है. इसी बीच मनेर विधायक भाई वीरेंद्र का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें की वो एक पुलिसकर्मी को धमकाते हुए दिखाई दे रहे है. भाई वीरेंद्र ने इस बार हल्ला हंगामा करते हुए सुरक्षाकर्मियों को दूसरा बात करने और फिर आग लगाने तक की धमकी दे दी. इससे पहले भाई वीरेंद्र का पंचायत सचिव को धमकाते हुए ऑडियो वायरल हुआ था. अब आज चुनाव के दिन फिर कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है. यह मामला भाई वीरेंद्र के मतदान केंद्र मनेर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 79 का ही है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

दरअसल पहले चरण में आज मनेर सीट पर भी वोटिंग हो रही है. विधायक भाई वीरेंद्र अपने पत्नी के साथ बूथ संख्या 79 पर मतदान देने पहुंचे थे. इस दौरान मतदान केंद्र के बाहर एक पुलिसकर्मी एक महिला का डिटेल चेक कर रहे थे. तभी भाई वीरेंद्र आए और पुलिसकर्मी को बोलने लगे की इन्हें(महिला) को जाने दीजिए. फिर भाई वीरेंद्र भड़कने लगे और उनसे कहने लगे की आप कौन होते है, वोट चेक करने वाले, आप वोट खराब करने आए है. फिर भाई वीरेंद्र ने कहा कि बीजेपी के लिए काम करने आए हो.

आग लगाने की दी धमकी

इस पूरे मामले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो कहते हुए दिखाई दे रहे है कि,'ए तिवारी, ए तिवारी दूसरा बात हो जाएगा, जान लो आग देंगे. कह देते हैं में आग लगा देंगे.' फिलहाल चुनाव के बीच भाई वीरेंद्र का यह वीडियो एक बार फिर चर्चा में आ गया है.

भाई वीरेंद्र ने मीडिया से कही ये बात

इस मामले के बाद मनेर विधायक भाई वीरेंद्र ने मीडिा से बातचीत में कहा कि, बिहार में महागठबंधन की लहर है और जनता भी सरकार को बदलने के लिए तैयार है. महागठबंधन की सरकार बिहार में बनेगी और पूरे जगह से रिपोर्ट बहुत अच्छा आ रहा है. लेकिन प्रशासन जो है जिसको पर्ची चेक करने का पावर नहीं है. वह भी हमारे मतदाताओं का पर्ची चेक करके भरमा रहा है. 

उन्होंने आगे कहा कि, एक तिवारी है कोई यह जमादार है इसको चेक करने का पावर है क्या? इसका काम शांति व्यवस्था कायम करने का है. इसको चेक करने का पावर नहीं है इसलिए मैंने कहा मैं रिपोर्ट करूंगा. मतदाताओं को रोकने का यह प्रयास कर इसका मैं विरोध करूंगा और इसके खिलाफ में मैं चुनाव आयुक्त को भी शिकायत करूंगा.

यहां देखें वायरल वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: Bihar Election: भैंस पर चढ़कर वोट डालने पहुंचे RJD के ये नेता, जानें क्यों कहा- आओ वोट गिराएं

    follow google news