Bihar Chunav 2025: BJP ने 101 सीटों पर तय किए उम्मीदवार, 16 मौजूदा विधायकों का कट सकता है टिकट

बिहार चुनाव 2025 में BJP की पहली सूची आज आ सकती है. सूत्रों के मुताबिक 16 मौजूदा विधायकों का टिकट कट सकता है, कुछ वरिष्ठ नेताओं को भी लग सकता है झटका.

NewsTak

हिमांशु मिश्रा

13 Oct 2025 (अपडेटेड: 13 Oct 2025, 04:05 PM)

follow google news

Bihar assembly election 2025: पहले चरण का नॉमिनेशन क्लोज होने से पहले NDA में सीटों पर सहमति बन गई है. 101 सीटों पर BJP के उम्मीवार उतरेंगे. अब सवाल ये है कि किसे टिकट मिलेगा और किस मौजूदा विधायक का टिकट कटेगा. माना जा रहा है कि आज यानी 13 अक्टूबर को बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. 

Read more!

 प्रत्याशियों की पहली सूची आने से पहले राजनीति सूत्रों का दावा चौंका वाला है. सूत्रों के मुताबिक कल यानी रविवार की रात केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इसपर फैसला हुआ है. बताया जा रहा है कि इस बार BJP के 16 मौजूदा विधायकों का टिकट कट सकता है. कुछ वरिष्ठ नेताओं को भी झटका लग सकता है. हालांकि चुनाव लड़ने को लेकर एज क्राइटेरिया नहीं है. 75 साल के पार नेताओं को भी टिकट मिल सकता है. 

बीजेपी और JDU को मिलीं बराबर सीटें

गौरतलब है कि रविवार को एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया. बीजेपी के हिस्से में 101 सीटें आईं. गठबंधन में जो पार्टी सबसे ज्यादा सीटों के साथ थी उसे भी यानी JDU को भी इस बार बीजेपी के बराबर सीटें दी गईं. दोनों पार्टियों के हिस्सों में 101-101 सीटें आई हैं. इसके अलावा LJP R dks 29, RLM और HAM को 6-6 सीटें दी गईं. 

अब सवाल ये है कि कौन सी सीटें किसके खाते में आई हैं क्योंकि एनडीए में सीटों गिनती के अलावा पार्टिकुलर सीटों की मांग खींचतान की वजह थी. सूत्रों के मुताबिक एक लिस्ट सामने आई है. यहां देखें लिस्ट

    follow google news