Bihar BJP First Candidate List: एनडीए में सीट बंटवारे के बाद सीटों को लेकर जारी खींचतान के बीच बीजेपी ने अपनी पहली उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 71 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम है. उम्मीदवारों के लिस्ट की खास बात है कि इसमें 7 VIP कैंडिडेट्स के नाम है जो कि बीजेपी के दिग्गज नेता है और साथ ही इसमें 9 महिला उम्मीदवार भी है.
ADVERTISEMENT
इन दिग्गजों को यहां से मिला टिकट
इस लिस्ट में 7 VIP कैंडिडेट्स है जो कि निम्निलिखित है:
- विजय कुमार सिन्हा - लखीसराय
- सम्राट चौधरी - तारापुर
- रामकृपाल यादव - दानापुर
- डॉ प्रेम कुमार - गया टाउन
- तारकिशोर प्रसाद - कटिहार
- आलोक रंजन झा - सहरसा
- मंगल पांडेय - सिवान
9 महिला कैंडिडेट्स भी शामिल
71 उम्मीदवारों के लिस्ट में 9 महिला कैंडिडेट्स के नाम भी है.
1. बेतिया से रेणु देवी को टिकट मिला
2. परिहार से गायत्री देवी को टिकट मिला
3. नरपतगंज से देवंती यादव को टिकट
4. किशनगंज से स्वीटी सिंह को टिकट
5. प्राणपुर से निशा सिंह
6. कोढा से कविता देवी को टिकट
7. औराई से रमा निषाद
8. वारसलीगंज से अरुणा देवी
9. जमुई से श्रेयसी सिंह को टिकट
ADVERTISEMENT