तेज प्रताप यादव की पार्टी ने जारी कर दी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखें कौन कहां से लड़ेंगे चुनाव

Tej Pratap First Candidate List: तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल के 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, महुआ सीट से खुद मैदान में उतरेंगे.

Tej Pratap Yadav releases Jan Shakti Janata Dal first candidate list
तेज प्रताप की पार्टी ने जारी किया उम्मीदवारों का लिस्ट

अनिकेत कुमार

13 Oct 2025 (अपडेटेड: 13 Oct 2025, 06:29 PM)

follow google news

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां काफी तेज हो चुकी है. एक ओर महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फाइनल फॉर्मूला सामने नहीं आ रहा हैं, तो वहीं दूसरी ओर अन्य राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है. इसी कड़ी में तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल(JJD) ने अपने पहले उम्मीदवारों कि लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 21 उम्मीदवारों और उनके विधानसभा के नाम का जिक्र है.

Read more!

इस लिस्ट में तेज प्रताप यादव का नाम सबसे पहले है और वे महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. तेज प्रताप यादव के इस फैसले ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. साथ ही जनशक्ति जनता दल के इस पहले लिस्ट में कई नए और युवा चेहरों को मौका दिया गया है. साथ ही पार्टी ने यह भी दावा किया है कि वह इस चुनाव में जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर ही मैदान में उतरेगी.

यहां देखें लिस्ट

आरजेडी के लिए तेज प्रताप चुनौती?

तेज प्रताप यादव के इस फैसले पर राजनीतिक राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम केवल आरजेडी के लिए ही नहीं, बल्कि बिहार के चुनावी समीकरणों के लिए भी एक बड़ी चुनौती है. गौरतलब है कि महुआ वही विधानसभा सीट है, जहां से तेज प्रताप ने 2015 में पहली बार विधायक बनकर अपनी राजनीतिक पारी शुरू की थी. 

जनशक्ति जनता दल (JJD) द्वारा उम्मीदवारों की यह नई सूची जारी होने के बाद बिहार की राजनीति में एक नया समीकरण बनता दिख रहा है. आरजेडी से अलग होकर चुनाव लड़ने का तेज प्रताप का यह निर्णय सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि अब मुकाबला सिर्फ महुआ सीट तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यादव वोट बैंक के अंदर भी दिलचस्प हो जाएगा.

यह खबर भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025: BJP ने 101 सीटों पर तय किए उम्मीदवार, 16 मौजूदा विधायकों का कट सकता है टिकट

    follow google news