छठ के बाद और गरमाएगा बिहार चुनाव 2025 का माहौल, वोटर्स पर होगी वादों की बरसात!

Bihar Election 2025: छठ महापर्व के बाद बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल और गरमाने वाला है. एनडीए और महागठबंधन दोनों ही गठबंधन बड़े-बड़े वादों और मैनिफेस्टो के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में हैं. जानें कौन से हो सकते हैं वो चुनावी वादे जो वोटर्स को लुभाएंगे.

Bihar Election 2025
Bihar Election 2025

ऋतुराज पाठक

• 04:34 PM • 27 Oct 2025

follow google news

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हो गई है. राज्य में हर राजनीतिक दल अपने-अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए मैदान में उतर चुका है और समीकरण ठीक कर रहा है. ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि छठ महापर्व के समाप्त होते ही चुनावी तैयारियां और तेजी से आगे बढ़ेगी. साथ ही हर गठबंधन और दल अपने-अपने वादों और मैनिफेस्टो के साथ जनता के सामने आएंगे. एनडीए हो या महागठबंधन दोनों ही खेमे की ओर से मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे और दावे किए जाएंगे जो कि चुनावी माहौल को अपने चरम पर ले जाएगा.

Read more!

महागठबंधन इन वादों से साधेगी जनता को

माना जा रहा है कि इस बार का चुनाव मुख्य रुप से एनडीए और महागठबंधन के बीच होने वाला है. इसी कड़ी में सबसे पहले बात करते हैं महागठबंधन की. महागठबंधन में चल रही खींचतान के बाद तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरा और मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम का चेहरा घोषित कर पार्टी ने जातीय समीकरण को साधने की कोशिश की है. हालांकि तेजस्वी यादव सीएम फेस की घोषणा होने से पहले ही कई चुनावी वादे कर चुके हैं.

इन वादों में राज्य के हर परिवार में एक सरकारी नौकरी, महिलाओं के लिए माई-बहिन योजना के अंतर्गत 2500 रुपए प्रति महीना साथ ही जीविका दीदियों के लिए की गई घोषणाएं शामिल है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महागठबंधन के संयुक्त घोषणा पत्र को कांग्रेस, राजद, वीआईपी समेत सभी घटक दलों के साथ मिलकर बनाया गया है. इस घोषणा पत्र में 200 यूनिट फ्री बिजली और 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा भी हो सकती है.

एनडीए की तरफ से भी किए जाएंगे बड़े वादे

महागठबंधन की तरह एनडीए भी जनता को साधने के लिए इस बार काफी एक्टिव मूड में है. हालांकि एनडीए के तरफ से अभी तक सीएम फेस को लेकर कुछ साफ नहीं किया गया है, लेकिन चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर ही लड़ा जा रहा है. भले ही एनडीए के घोषणा पत्र से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन चुनावी साल में एनडीए ने विकास के मुद्दों के साथ-साथ जनता के विकास को केंद्र में रखा है. 

मु्ख्यमंत्री महिला रोजगार योजना, छात्रों को ब्याज मुक्त लोन, हर घर बिजली, वृद्धा पेंशन, 125 यूनिट फ्री बिजली के साथ-साथ बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025 जैसे कई चीजें शामिल है. नीतीश कुमार की अगुआई वाली सरकार ने चुनावी साल में जनता के हित को ध्यान में रखते हुए कई सारे ऐलान किए है.

हालांकि 28 अक्टूबर को महागठबंधन अपना घोषणा पत्र जारी करेगा, उसके बाद  यह देखना काफी दिलचस्प होगा की आखिर तेजस्वी की अगुआई वाली सरकार जनता को क्या कुछ वादे करती है.

    follow google news