Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की एक नई लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इस चौथी लिस्ट में 6 और कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा की है. इसके साथ ही पार्टी ने अब तक 60 कैंडिडेट्स के नामाें का ऐलान कर दिया है. इस नई लिस्ट में अररिया से अबीदुर रहमान, अमौर से जलील मस्तान, वाल्मीकि नगर से सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, कहलगांव से प्रवीण सिंह कुशवाहा, सिकंदरा से विनोद चौधरी और बरारी से तौकीर आलम को टिकट दिया गया है.
ADVERTISEMENT
कांग्रेस ने कहलगांव विधानसभा सीट से प्रवीण कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि इस पर सीट RJD और कांग्रेस के बीच विवाद रहा है. उधर सिकंदरा सीट से पार्टी ने विनोद चौधरी पर दांव लगाया है. गौरतलब है कि कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट 17 अक्टूबर को जारी की थी. इसमें 48 कैंडिडेट्स की घोषणा की गई थी. इसके बाद दूसरी लिस्ट में 1, तीसरी में 5 और अब चौथी लिस्ट में 6 और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. कुल मिलाकर पार्टी ने अब तक 60 उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं.
नामांकन भरने का आज आखिरी दिन
बता दें कि दूसरे और आखिरी फेज के नामांकन का आज आखिरी दिन है. लेकिन इंडिया ब्लॉक में अभी भी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर अंतिम फैसला नहीं हो पाया है. इस आंतरिक खींचतान के बीच रविवार को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के अपने आवास पर पार्टी चुनाव चिन्ह बांटने की खबरें सामने आई. हालांकि इस दौरान खूब ड्रामा देखने को मिला.
RJD मीडिया सेल की अध्यक्ष के बगावती तेवर
वहीं, RJD की मीडिया सेल की अध्यक्ष रितु जायसवाल को लालू यादव द्वारा टिकट वितरण का यह मनमाना तरीका रास नहीं आया. ऐसे में उन्होंने परिहार सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने की बात कही. बता दें कि पार्टी ने यहां से स्मिता पूर्वे को आधिकारिक उम्मीदवार बनाया है. रितु जायसवाल ने अपनी नाराजगी फेसबुक पोस्ट के जरिए जाहिर की. उन्होंने आरोप लगाया कि 2020 में उनकी हार के पीछे वर्तमान उम्मीदवार स्मिता पूर्वे के ससुर और आरजेडी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे का हाथ था.
ये भी पढ़ें: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के पास कुल कितनी संपत्ति है? सामने आई जानकारी
ADVERTISEMENT