Digha Seat Prediction: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए इस बार दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया हुई. इस दौरान लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया. राज्य के 243 सीटों में कई सीटें ऐसी है जिनपर सबकी निगाहें टिकी हुई है. पटना जिले की दीघा भी उन्हीं हॉट सीटों में से एक है. इस सीट पर चर्चा होने की वजह है भाकपा माले की उम्मीदवार दिव्या गौतम. दिव्या गौतम दिवंगर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन है और इस बार मैदान में रण में है. उनके सामने बीजेपी के संजीव चौरसिया और जन सुराज के रितेश रंजन चुनावी मैदान में है.
ADVERTISEMENT
बिहार तक के रिपोर्टर्स का क्या है अनुमान?
बिहार तक ने राज्य के सभी 243 सीटों पर ग्राउंड जीरो से रुझान लिए और उसके मुताबिक एक रिपोर्ट तैयार की. बिहार तक के पत्रकारों ने दीघा सीट को अनुमान लगाया है कि, भले ही दिव्या गौतम की खूब चर्चा हो रही हो, लेकिन बीजेपी के संजीव चौरसिया यहां से चुनाव जीत सकते है. दरअसल वो पुराने प्रत्याशी रहे हैं और उनके पिता गंगा प्रसाद भी कद्दावर नेता रहे है. साथ ही यह सीट बीजेपी का गढ़ माना जाता है. हालांकि 14 तारीख को बिहार तक पर आप सटीक नतीजे देख सकते है.
पिछले चुनाव में कैसी थी स्थिति?
2020 चुनाव में इस सीट पर संजीव चौरसिया को 97,044 वोट मिले थे और उन्होंने चुनाव जीत लिया था. उन्होंने भाकपा माले के उम्मीदवार शशि यादव को 46,073 वोटों से चुनाव हरा दिया था.
यहां देखें वीडियो
ADVERTISEMENT

