बिहार चुनाव के लिए एनडीए में सीट शेयरिंग के बाद विरोधी खेमे महागठबंधन में हलचल काफी तेज हो गई है. फिलहाल महागठबंधन में फाइनल सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सामने नहीं आया है, लेकिन इसके बीच महागठबंधन के उम्मीदवारों के नाम एक-एक करके सामने आने लगे हैं. इसी सब में एक नाम जो खूब चर्चा में है वो हैं दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन दिव्या गौतम का. सोशल मीडिया पर एक पोस्टर खूब वायरल हो रहा है जिसमें लिखा हुआ है कि दिव्या गौतम CPI-M पार्टी से दीघा विधानसभा से उम्मीदवार है.
ADVERTISEMENT
सीट शेयरिंग से पहले वायरल हुआ पोस्टर
महागठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले इस पोस्टर ने राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा तेज कर दी है कि क्या महागठबंधन में वाकई सब ठीक है. दरअसल वायरल हो रहा पोस्टर पर उम्मीदवारी के साथ-साथ नामांकन की तारीख का भी जिक्र है. पोस्टर में लिखा हुआ है कि,
"181- दीघा विधानसभा से इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा-माले उम्मीदवार 'दिव्या गौतम' के नामांकन कार्यक्रम में आप सभी आमंत्रित है."
आपको बता दें कि एनडीए के तरफ से यह सीट बीजेपी के खाते में है और अब महागठबंधन में यह सीट सीपीआई एमएल के खाते में जाती हुई दिख रही है.
कौन है दिव्या गौतम?
दिव्या गौतम दिवंगत मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन है. साथ ही दिव्या गौतम की पहचान एक एक शिक्षित और राजनीतिक रूप से जागरूक व्यक्तित्व के रूप में होता है. उन्होंने पटना विश्वविद्यालय के पटना कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री हासिल की है. कॉलेज के समय से ही वे छात्र राजनीति में सक्रिय रहीं, जिसका प्रमाण यह है कि वर्ष 2012 में उन्होंने छात्र संगठन आईसा (AISA) की ओर से पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ (PUSU) के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा और दूसरे स्थान पर रहीं.
साथ ही उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही 64वीं बीपीएससी (BPSC) परीक्षा पास की और आपूर्ति निरीक्षक के पद के लिए चयनित हुईं, हालांकि उन्होंने वह सरकारी नौकरी नहीं की. फिलहाल वह यूजीसी नेट (UGC NET) क्वालिफाइड हैं और पीएचडी कर रही हैं.
2020 चुनाव में दीघा सीट का समीकरण
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में दीघा सीट पर बीजेपी के संजीव चौरसिया ने जीत हासिल की थी, जिन्हें 97,044 वोट मिले थे. इस सीट पर सीपीआई(एमएल) की शशि यादव 50,971 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थीं. यह साफ दिखाता है कि सीपीआई(एमएल) इस बार भी दीघा सीट पर महिला प्रत्याशी (दिव्या गौतम) पर ही दांव लगा रही है.
ADVERTISEMENT