चुनाव प्रचार के दौरान NDA विधायक पर जानलेवा हमला! इस वजह से हुआ अटैक, 9 गिरफ्तार!

Bihar Election 2025: गया में चुनाव प्रचार के दौरान NDA विधायक अनिल कुमार पर ग्रामीणों ने सड़क न बनने को लेकर पथराव किया. हमले में विधायक और उनके भाई घायल हो गए. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है और सभी प्रत्याशियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

 Gaya attack
Gaya attack

न्यूज तक डेस्क

• 08:50 AM • 30 Oct 2025

follow google news

 

Read more!

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच गया जिले में बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान NDA प्रत्याशी सह टिकारी विधायक अनिल कुमार पर जानलेवा हमला हो गया. बताया जा रहा है कि विधायक अपने समर्थकों के साथ दिघोरा गांव में जनसंपर्क कर रहे थे, तभी उन पर और उनके काफिले पर पथराव किया गया. इस हमले में विधायक अनिल कुमार समेत उनके भाई और कई कार्यकर्ता घायल हो गए. हमलावरों ने उनके प्रचार वाहन को भी निशाना बनाया.

हमला कैसे हुआ?  

विवाद की शुरुआत तब हुई जब विधायक का काफिला दिघोरा गांव पहुंचा. स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क निर्माण न होने का मुद्दा उठाते हुए विधायक से सवाल किए. बहस बढ़ने के बाद कुछ लोगों ने अचानक पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. अफरातफरी के बीच, विधायक के सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आत्मरक्षा में हवा में गोली चलाई, जिसके बाद स्थिति थोड़ी शांत हुई.

घटना की खबर मिलते ही, जिला अधिकारी (DM) शशांक शुभंकर और एसएसपी आनंद कुमार सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

SSP का बयान आया

डीएम शशांक शुभंकर ने पुष्टि की कि हमले में विधायक और अन्य लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस और केंद्रीय बलों की टीमें बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हैं. स्थिति को देखते हुए, सभी प्रत्याशियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उन्हें अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी मुहैया कराए जा रहे हैं.

एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. फिलहाल, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

 

    follow google news