Bihar Election 2025 Prediction: जाले सीट पर ऋषि मिश्रा और जिवेश मिश्रा में किसे बढ़त? देखें पत्रकारों का अनुमान

Jale Seat Prediction:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में दरभंगा जिले की जाले सीट पर इस बार बेहद रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां एनडीए की ओर से बीजेपी के मंत्री जिवेश मिश्रा मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस ने पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा को टिकट दिया है. दोनों ही ब्राह्मण समुदाय से आने वाले दिग्गज नेताओं के बीच यह फाइट प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है.

Jale Assembly Seat Prediction
Jale Assembly Seat Prediction

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Jale Seat Prediction: बिहार विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया खत्म होने के बाद सबकी नजरें अब रुझान की ओर टिकी हुई है. राज्य के 243 सीटों में कई ऐसी सीटें है, जो इस बार हॉट सीट में तब्दील हो गई है. इसी में एक हॉट सीट है दरभंगा जिले का जाले सीट जहां पर बिहार सरकार के मंत्री चुनावी मैदान में है. एनडीए की ओर बीजेपी के कद्दावर नेता जिवेश मिश्रा चुनाव लड़ रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस ने ऋषि मिश्रा को मैदान में उतारा है. जन सुराज ने यहां से रंजीत शर्मा को अपना कैंडिडेट बनाया है.

Read more!

बिहार तक का अनुमान

बिहार तक के रिपोर्टर्स ने ग्राउंड पर जाकर लोगों की राय जानी और फिर एक रिपोर्ट तैयार किया गया. बिहार तक के रिपोर्टर्स के अनुमान के मुताबिक जाले सीट पर ऋषि मिश्रा और जिवेश मिश्रा के बीच मुकाबला है और दोनों ही ब्राह्मण जाति से आते है. साथ ही इस चुनाव में ऋषि मिश्रा को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है और बिहार तक के अनुमान के मुताबिक वे चुनाव जीत रहे है. हालांकि आप 14 नवंबर को इस सीट के साथ-साथ 243 सीटों का सटीक आंकड़ा यहां देख सकते है.

पिछले चुनाव में किसने मारी थी बाजी?

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी उम्मीदवार जिवेश मिश्रा को 87,376 वोट मिले थे और उन्होंने भारी बहुमत से कांग्रेस उम्मीदवार मकसूर अहमद उस्मानी को चुनाव हरा दिया था. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुमान के मुताबिक इस सीट पर बड़ा फेरबदल हो सकता है.

यहां देखें वीडियो

 

    follow google news