Kargahar seat bihar: बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है. वहीं, अब सब ही हो 14 नवंबर को आने वाली नतीजों पर है. इस बीच अब करगहर सीट पर जन सुराज सूत्रधार प्रशांत किशोर के उम्मीदवार रितेश पांडे और जेडीयू के वशिष्ट सिंह में मैदान में हैं. हालांकि यहां से पहले प्रशांत किशोर चुनाव लड़ने वाले थे. लेकिन उन्होंने यहां से रितेश पांडे को चुनावी मैदान में उतार दिया. पहले प्रसांत किशोर चुनाव लड़ने की अटकलों और फिर रितेश पांडे के यहां से चुनाव लड़ने के लिहाज से हॉट सीट बन गई है. दोनों ही प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर ने इस मुकाबले को और अधिक रोचक बना दिया. चलिए जानते हैं कि यहां से बिहार तक के रिपोर्ट्स के इनुपट में किसकी जीत की संभावना जताई गई है.
ADVERTISEMENT
कौन कौन हैं उम्मीदवार?
- बशिष्ठ सिंह - जदयू
- संतोष मिश्रा - कांग्रेस
- महेंद्र गुप्ता - सीपीआईएमएल
- रितेश पांडे - जन सुराज
- उदय सिंह - बीएसपी
क्या है बिहार तक के पत्रकारों का अनुमान?
बिहार तक के पत्रकारों का अनुमान के मुताबिक करगहर सीट तीन पार्टियों के लड़ाई के बीच बड़ा खेल हो सकता है. रिपोटर्स के अनुमान के मुताबिक यहां से इसका फायदा बीएसपी के उदय सिंह को मिल सकता है. रिपोटर्स के अनुमान के अनुसार यहां से रितेश पांडे चुनाव हार सकते हैं. आपको बता दें कि ये सिर्फ रुझान है. वहीं 14 नवंबर चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. आप बिहार तक पर आप रियल टाइम जानकारी के साथ हर पल का अपडेट देख सकते है.
पिछले चुनाव किसकी हुई थी जीत
गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में यहां कांग्रेस के प्रत्याशी संतोष कुमार मिश्रा ने जीत दर्ज की थी. संतोष कुमार मिश्रा ने जदयू के बशिष्ठ सिंह को 4,083 वोटों से हरा दिया था. 2020 के विधानसभा चुनाव में संतोष कुमार मिश्रा को 59,763 वोट मिले थे. वहीं, बशिष्ठ सिंह को 55,680 वोट पड़े थे.
यहां देखें वीडियो
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT

