Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले ही भाकपा माले ने उम्मीदवार किया घोषित, घोसी सीट से ये लड़ेंगे चुनाव!

Bihar Elections 2025: बिहार में महागठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले भाकपा माले ने घोसी सीट से रामबली सिंह को उम्मीदवार घोषित किया, RJD भी इसी सीट पर दावा ठोक रही थी.

भाकपा माले ने सीट शेयरिंग से पहले ही उतारा उम्मीदवार
भाकपा माले ने सीट शेयरिंग से पहले ही उतारा उम्मीदवार

न्यूज तक डेस्क

• 12:47 PM • 13 Oct 2025

follow google news

बिहार में एनडीए के सीट शेयरिंग के बाद अब महागठबंधन में हलचल मची हुई है. महागठबंधन के नेता लगातार बैठक पर बैठक कर रहे हैं लेकिन अभी तक सीट शेयरिंग का फाइनल फॉर्मूला सामने नहीं आया है. इसी बीच महागठबंधन के सहयोगी दल भाकपा माले ने सीट शेयरिंग से पहले ही जहानाबाद की घोसी विधानसभा सीट से रामबली सिंह को सिंबल दे दिया है. सीट बंटवारे के ऐलान से पहले मैदान में उम्मीदवार को उतारने के कारण राजनीतिक गलियारों में हलचल काफी तेज हो गई है.

Read more!

आरजेडी इस सीट से उतारना चाहती हैं उम्मीदवार

जहां एक ओर भाकपा माले ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है, वहीं दूसरी ओर इसी सीट से आरजेडी अपने उम्मीदवार को उतारने की तैयारी में है. पिछले दिनों ही तेजस्वी यादव नेराहुल कुमार को आरजेडी जॉइन कराया था और उन्हें घोसी से उतारने की तैयारी की जा रही थी.

कौन है राहुल कुमार?

राहुल कुमार पूर्व सांसद जगदीश शर्मा के बेटे हैं. राहुल कुमार पहले भी जदयू पार्टी से घोसी के विधायक रह चुके हैं और उनका इस क्षेत्र में अपना वर्चस्व है. कुछ दिन पहले ही उन्होंने राजद का दामन थामा था और यह चर्चाएं थी की इस सीट पर आरजेडी से राहुल ही उम्मीदवार होंगे. हालांकि घोसी भाकपा माले की सीटिंग सीट है.

कब होगा महागठबंधन में सीट शेयरिंग?

बीते दिन एनडीए ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग का फाइनल फॉर्मूला दे दिया था. इसके बाद से ही महागठबंधन के खेमे में हलचल तेज हो गई थी. मुकेश सहनी भी महागठबंधन से नाराज चल रहे है. लेकिन इसी बीच तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, 'आज सीटों का बंटवारा हो जाएगा'. अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा की आखिर किस पार्टी को कितनी सीटें मिलती है और किस सीट पर कौन होंगे उम्मीदवार.

यह खबर भी पढ़ें: Bihar Election 2025: एनडीए में सीट बंटवारे का पेच आखिरकार सुलझा, नाराज मांझी-कुशवाहा कैसे माने?

    follow google news