बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने 9 अक्टूबर को अपनी उम्मीदवारों की पहली जारी कर दी थी. आज यानी 13 अक्टूबर को पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. लेकिन इसी बीच सूत्रों से एक बड़ी खबर सामने आई है कि चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप को चनपटिया से टिकट नहीं मिल सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खुद प्रशांत किशोर मनीष कश्यप का टिकट काट सकते है और राज किशोर चौधरी इसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
ADVERTISEMENT
राज किशोर चौधरी ने किया था दावा
पिछले सप्ताह बिहार तक की टीम ने राज किशोर चौधरी से खास बातचीत की थी. इसी दौरान राज किशोर चौधरी ने दावा किया था कि वे जन सुराज से ही चुनाव लड़ेंगे क्योंकि उन्होंने संगठन के लिए मेहनत की है, संगठन को समय दिया है.
विवादों के बाद जॉइन किया था जन सुराज
मनीष कश्यप पहले भी चनपटिया से चुनाव लड़ चुके हैं. वह पिछले विधानसभा चुनाव (2020) में भी प्रत्याशी थे. फिर बाद में मनीष कश्यप ने बीजेपी जॉइन की थी, लेकिन बाद में पटना के पीएमसीएच में एक घटना के बाद बीजेपी नेताओं से नाराजगी के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वह जन सुराज में शामिल हो गए थे.
ADVERTISEMENT