बिहार विधानसभा चुनाव के 243 सीटों पर दो चरण में मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. इस चुनाव में कई दिग्गज नेता मैदान में उतरे है और उन्हीं में से एक है नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह. बोगो सिंह पहले जदयू में थे और चुनाव से पहले पाला बदलकर उन्होंने राजद जॉइन कर लिया और बेगूसराय जिले के मटिहानी सीट वे चुनाव भी लड़े. चुनावी मैदान में उनका सामना जदयू राज कुमार सिंह और जन सुराज के अरुण कुमार के साथ हुआ.
ADVERTISEMENT
बिहार तक के पत्रकारों का अनुमान
बिहार तक के रिपोर्टर्स ने राज्य के सभी 243 सीटों पर जाकर लोगों की राय जानने की कोशिश की और उसी के आधार पर हर सीट को लेकर रिपोर्ट तैयार किया. बिहार तक के रिपोर्टर्स के अनुमान के मुताबिक मटिहानी सीट पर इस बार बड़ा फेरबदल हो सकता है और बोगो सिंह जो पिछले बार सिर्फ 333 वोटों से चुनाव हारे वे जीत सकते है. बोगो सिंह को जिताने के लिए तेजस्वी यादव खुद वहां पहुंचे तो राजकुमार सिंह के तरफ से नीतीश कुमार ने वहां सभा किया था. हालांकि 14 नवंबर को बिहार तक पर मटिहानी के साथ-साथ 243 सीटों का रियल टाइम में अपडेट देख सकते है.
पिछले चुनाव का हाल
पिछले विधानसभा चुनाव 2020 की बात करें तो उस समय लोजपा(आर) यानी चिराग पासवान के नेता राज कुमार सिंह इस सीट पर जीते थे. लेकिन कुछ समय बाद वे भाजपा में शामिल हो गए. वहीं बोगो सिंह महज 333 सीटों से चुनाव हार गए थे.
ADVERTISEMENT

