बिहार के 243 विधानसभा सीटों पर चुनावी प्रक्रिया समाप्त हो गई है. इन्हीं सीटों में एक हॉट सीट पटना जिले का मोकामा विधानसभा सीट था. मोकामा के हॉट सीट बनने के पीछे की दो वजह है, पहला दो बाहुबली नेताओं के चुनावी लड़ाई और दूसरा दुलारचंद यादव की हत्या. एनडीए की ओर से बाहुबली नेता और छोटे सरकार के नाम से मशहूर अनंत सिंह मैदान में है और महागठबंधन ने बाहुबली नेता सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को टिकट दिया था. साथ ही इस बार जन सुराज ने पीयूष प्रियदर्शी को मैदान में उतारकर इसे त्रिकोणीय मुकाबला बना दिया है.
ADVERTISEMENT
बिहार तक के रिपोर्टर्स का अनुमान
बिहार तक के तमाम रिपोर्टर्स ने ग्राउंड जीरो पर जाकर जनता की राय ली और उसके आधार पर एक-एक सीटों को लेकर अनुमान लगाया गया. बिहार तक के रिपोर्टर्स के अनुमान के मुताबिक इस बार पीयूष प्रियदर्शी की तरफ धानुक वोटरों का रुझान देखने को मिला है, जिससे की वे भी रेस में आ गए है. लेकिन अभी भी पलड़ा एनडीए उम्मीदवार अनंत सिंह का भारी दिख रहा है. हालांकि यह रुझान है और 14 नवंबर को मतगणना के दिन मोकामा सीट से जुड़ी पल-पल की खबरें आप बिहार तक पर देख सकते है.
पिछले चुनाव का हाल?
पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में अनंत सिंह ने राजद की टिकट पर जेल से चुनाव लड़ा था और उन्होंने जदयू के राजीव लोचन नारायण सिंह को 35 हजार 757 वोटों से हरा दिया था. 2022 में एक केस के कारण उनकी विधायकी गई, तब उनकी पत्नी नीलम देवी(राजद) ने फिर से एक बार उपचुनाव जीत लिया. हालांकि इस बार अनंत सिंह फिर एक बार दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप में जेल में है और वे इस बार जदयू से चुनाव लड़ रहे है.
यहां देखें वीडियो
ADVERTISEMENT

