Bihar Election 2025: NDA में सीट बंटवारे पर घमासान! JDU-चिराग पासवान आमने-सामने, नाराज उपेंद्र कुशवाहा ने रोके सिंबल

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान तेज हो गई है. जेडीयू, लोजपा (रामविलास) और आरएलएसपी के बीच सीटों को लेकर गहरा मतभेद सामने आया है. इस बीच नाराज उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को सिंबल बांटने पर रोक दी है और दिल्ली जाकर अमित शाह से मुलाकात करने की बात कही है.

Bihar Election 2025
Bihar Election 2025

न्यूज तक डेस्क

• 09:50 AM • 15 Oct 2025

follow google news

Bihar Election 2025: बिहार में NDA के भीतर सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड  लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान गुट और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उपेंद्र कुशवाहा के बीच सीटों को लेकर तालमेल बैठ नहीं पाया रहा है.  इससे सियासी घमासान मचा हुआ है. जेडीयू ने अपने हिस्से की सीटें चिराग पासवान के खाते में डाले जाने पर आपत्ति जताई है. उधर उपेंद्र कुशवाहा भी अपने कोटे की सीट चिराग को दिए जाने के विरोध में उम्मीदवारों को सिंबल बांटने पर रोक लगा दी है.

Read more!

जेडीयू और चिराग पासवान के बीच सीटों का टकराव 

सीटों के बंटवारे को लेकर जेडीयू और चिराग पासवान के बीच सीधा टकराव देखने को मिला है. जेडीयू अपने कोटे की चार सीटें चिराग पासवान के लिए छोड़ने को तैयार नहीं थी. इनमें सोनबरसा, राजगीर, एकमा और मोरवा की सीट शामिल है. कई दौर की बैठकों के बावजूद BJP इन चार सीटों को जेडीयू से चिराग के लिए नहीं छुड़वा पाई.  जेडीयू ने इन चारों सीटों पर अपने उम्मीदवारों को सिंबल भी दे दिए हैं. जेडीयू ने अपने दावे वाली केवल दो सीटें छोड़ी हैं.  इनमें एक सीटिंग सीट तारापुर और दूसरी तेघड़ा है. इसके बदले में जेडीयू ने तारापुर के एवज में बीजेपी की सीटिंग सीट कहलगांव ले ली.

चिराग को नहीं मिली पसंद की सीटें

इस बंटवारे में चिराग पासवान को बीजेपी से उनकी पसंद की सीटें नहीं मिल पाई. चिराग पासवान बीजेपी से दानापुर, लालगंज, हिसुआ और अरवल की सीटें चाहते थे. लेकिन बीजेपी ने इन सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. हालांकि, बीजेपी ने अपने कोटे की दो सीटें चिराग पासवान को दी हैं. इसमें एक उनकी सीटिंग सीट गोविंदगंज और दूसरी दावेदारी वाली सीट ब्रह्मपुर शामिल है.

उपेंद्र कुशवाहा नाराज, रोके सिंबल

गठबंधन में सबसे बड़ा असंतोष उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में दिख रहा है. कुशवाहा अपने कोटे की महुआ सीट चिराग पासवान को दिए जाने से नाराज हैं. इस नाराजगी के चलते उन्होंने अपनी पार्टी के सभी उम्मीदवारों को सिंबल बांटने पर रोक दी है. बीजेपी ने रात भर कुशवाहा को मनाने की कोशिश की. लेकिन वो नहीं माने. इसके लिए कुशवाहा ने आज अपनी पार्टी की आपात बैठक बुलाई है. उन्होंने इस मामले पर दिल्ली जाकर अमित शाह से मुलाकात करने की बात कही है.

उम्मीदवारों के सिंबल देने का काम भी जारी

वहीं, इन विवादों के बीच NDA में जेडीयू, हम और लोजपा (रामविलास) ने अपने उम्मीदवारों को सिंबल देने का काम जारी रहा है. उधर बीजेपी ने भी अपने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. हालांकि, जेडीयू ने उम्मीदवारों लिस्ट जारी किए बिना ही 70 से ज्यादा कैंडिडेट को सिंबल दे दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी अपने सभी 6 उम्मीदवारों को सिंबल दिया है और चिराग पासवान के गुट ने भी कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों को सिंबल बांटें जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: जनसुराज के फाउंडर प्रशांत किशोर राघवपुर से नहीं लेड़ेंगे चुनाव, चंचल सिंह को बनाया प्रत्याशी

    follow google news