Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (NDA) में टिकटों की तनातनी अब सुलझती नजर आ रही है. गुरुवार को सुबह जब केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय चिराग पासवान के घर मिलने पहुंचे तो वे मंत्रालय की तरफ निकल गए. इस बीच BJP की तरफ से तमाम कोशिशें चलती रहीं. आखिरकार नित्यानंद राय और चिराग पासवान के बीच मुलाकात हो ही गई.
ADVERTISEMENT
"सब सकारात्मक है"
इस मुलाकात के बाद दोनों मीडिया के सामने आए. नित्यानंद राय ने कहा कि सबकुछ सकारात्मक है. समय से आप लोगों को सब कुछ बता दिया जाएगा. इस बयान के दौरान नित्यानंद राय के चेहरे पर भी एक पॉजिटिविटी देखी जा रही थी.
ऐसा लग रहा था मानों सारे शिकवे-गिले दूर हो चुके हैं. जब मीडियाकर्मियों ने यही सवाल चिराग पासवान से किया तो वे बोले- 'बस इन्होंने बता दिया कि सबकुछ सकारात्मक है. एक बार इत्मिनान से सबकुछ आपको बता दिया जाएगा.'
दोपहर का तनातनी का था माहौल
बताया जा रहा है कि नित्यानंद राय से मुलाकात के बाद चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री और BJP के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मिलने निकल गए. इस मुलाकात से पहले चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) की मीटिंग हुई.
इस मीटिंग में जो भी तय हुआ उसे चिराग पासवान को बताया गया. दोपहर तक माना जा रहा था कि चिराग पासवान बिहार की सभी 243 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर सकते हैं. हालांकि जल्द ही एनडीए में चिराग को लेकर बातचीत और आपसी सहमति बनती नजर आने लगी है.
ध्यान देने वाली बात है कि चिराग पासवान एनडीए का बड़ा चेहरा हैं. इनके पास बिहार का 6-7 फीसदी वोटबैंक है. ऐसे में बीजेपी चिराग को नाराज करने की गलती नहीं करेगी. बिहार में जब पार्टी की बैठक हुई तब अरुण भारती उसे लीड कर रहे थे.
अरूण भारती के पास चिराग का मैसेज आता है कि 243 सीटों पर तैयारी करिए. शुरू से ही 243 सीटों पर तैयारी करने की बात चिराग कहते रहे हैं. वहीं चिराग का ये कहना है कि मीडिया में सीटों को लेकर जो बातें चल रही हैं वो गलत है. यानी जो बीजेपी सीट ऑफर कर रही है वो कहीं न कहीं चिराग को मंजूर नहीं है और पेंच यहीं फंस रहा है.
यह खबर भी पढ़ें: Bihar Election 2025: जदयू ने 90 से ज्यादा कैंडिडेट के नाम किए फाइनल, इन नेताओं का कट सकता है टिकट
ADVERTISEMENT