हाजीपुर में वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने तेज प्रताप की तारीफ कर तेजस्वी यादव को लेकर किया ये बड़ा दावा!

पहले चरण की वोटिंग के बीच केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने दावा किया कि बिहार में एनडीए भारी बहुमत से जीतेगा. उन्होंने तेज प्रताप यादव की तारीफ की लेकिन महुआ सीट पर एनडीए की जीत का भरोसा जताया.

Nityanand Rai statement
Nityanand Rai statement

न्यूज तक डेस्क

• 11:46 AM • 06 Nov 2025

follow google news

Bihar Election Nityanand Rai statement: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज गुरुवार को 18 जिलों की 121 सीटों पर शांतिपूर्वक जारी है. तीन करोड़ से अधिक मतदाता अपने विधायक को चुनने के लिए वोट डाल रहे हैं. इस चरण में कई बड़े राजनीतिक दिग्गजों का राजनीतिक भविष्य ईवीएम में कैद हो रहा है.

Read more!

इसी बीच, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के कर्णपुरा स्थित 321 नंबर बूथ पर अपनी पत्नी के साथ मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बिहार के सियासी माहौल पर अपनी राय रखी.

तेज प्रताप पर दिया बड़ा बयान

नित्यानंद राय ने आत्मविश्वास के साथ दावा किया कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव को लेकर एक बड़ा दावा किया कि तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव हारेंगे.

सबसे चौंकाने वाला बयान उन्होंने लालू यादव के बड़े बेटे और आरजेडी के एक अन्य उम्मीदवार तेज प्रताप यादव को लेकर दिया. उन्होंने कहा, "तेज प्रताप यादव एक अच्छे इंसान हैं, भगवान के सच्चे भक्त हैं, लेकिन महुआ विधानसभा सीट से एनडीए (NDA) का प्रत्याशी ही जीतेगा."

पहले चरण में इन सीटों पर सबकी नजर

पहले चरण के मतदान में कई हाई-प्रोफाइल सीटों पर मुकाबला हो रहा है. तेजस्वी यादव (राघोपुर) और तेज प्रताप यादव (महुआ) की सीटों के अलावा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (तारापुर) और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा (लखीसराय) की सीटें प्रमुख फोकस में हैं. इसके अलावा, अलीनगर से मैथिली ठाकुर और मोकामा से अनंत सिंह जैसे उम्मीदवारों पर भी सबकी नजरें टिकी हैं.

जेल से लड़ रहे हैं अनंत सिंह

मोकामा सीट पर जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह अपने विरोधी की हत्या के एक मामले में फिलहाल जेल में हैं, फिर भी वे चुनाव मैदान में हैं. वहीं, रघुनाथपुर सीट से दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग 11 नवंबर को होगी और वोटों की गिनती और नतीजों की घोषणा 14 नवंबर को होगी. 

    follow google news