मुजफ्फरपुर से राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा, बोले- 'वोट के लिए मोदी जी स्टेज पर आकर नाचेंगे भी', देखें वीडियो

Rahul Gandhi on PM Modi: बिहार चुनाव 2025 में राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर की जनसभा से पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि वोट के लिए मोदी जी कुछ भी कर सकते हैं, यहां तक कि स्टेज पर आकर नाचेंगे भी. राहुल ने नीतीश कुमार पर भी तंज कसा और ‘छठ के नाम पर ड्रामा’ करने का आरोप लगाया. देखें वीडियो.

Rahul Gandhi Muzaffarpur rally
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना

न्यूज तक डेस्क

• 06:07 PM • 29 Oct 2025

follow google news

बिहार के चुनावी रण में अब दिग्गज उतर चुके हैं. एनडीए की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे महारथी है तो वहीं महागठबंधन की ओर से राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत तमाम बड़े नेता मैदान में मौजूद है. आज मुजफ्फरपुर जिले में एक सभा को संबोधन देने के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है.

Read more!

राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी वोट के लिए कुछ भी करने को तैयार है. राहुल गांधी ने इस संबोधन के दौरान नीतीश कुमार और पीएम मोदी दोनों को निशाने पर लिया और गरीबों को ठगने की बात कही. इस दौरान मंच पर तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.

"वोट के लिए मोदी जी नाचेंगे भी"

राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, 'आप कहोगे नरेंद्र मोदी जी आप ऐसा ड्रामा करो वोट के लिए तो वे कर देंगे. जो भी करवाना है आप करवा सकते हैं उनसे. उन्होंने आगे कहा कि, आप हमको कहो भइया कि हम आपको वोट देंगे, आप स्टेज पर आकर नाच लो, वे नाच देंगे. 

छठ के नाम पर ड्रामा करने का लगाया आरोप

राहुल गांधी ने आगे कहा कि, ये लोग यमुना के नाम पर भी ड्रामा करते हैं. छठ में लोग यमुना में नहा रहे थे और मोदी जी स्विमिंग पूल में. छठ पूजा का सहारा लेते हुए राहुल गांधी ने कहा, दिल्ली में लोग गंदी यमुना में डुबकी लगा रहे थे और नरेंद्र मोदी अपने लिए बने खास तालाब में नहा रहे थे. उनका छठ पूजा या बिहार से कोई लेना-देना ही नहीं है, सिर्फ वोट से मतलब है.

राहुल गांधी यहीं नहीं रूके, उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा, नीतीश जी का सिर्फ चेहरा इस्तेमाल किया है, रिमोट कंट्रोल तो बीजेपी के हाथ में है. उन्हें सामाजिक न्याय की कोई परवाह भी नहीं है.

फिर से उठाया वोट चोरी का मुद्दा

राहुल गांधी ने इस सभा में फिर से एक बार वोट चोरी का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी बिहार में भी वोट चुराने की कोशिश करेगी, जैसे की उन्होंने महाराष्ट्र और हरियाणा में किया. अब वहीं कोशिश बिहार में भी करेंगे. उन्होंने 66 लाख लोगों के नाम काटे जाने का मुद्दा उठाया और कहा कि आप लोग महागठबंधन का साथ दे. राहुल गांधी ने साफ कहा कि, हम हर वर्ग, हर जाति, हर धर्म की सरकार बनाएंगे और किसी को भी पीछे नहीं छोड़ेंगे.

रोजगार के बहाने मेड इन बिहार पर किया फोकस

चुनावी रण में उतरे राहुल गांधी ने कहा कि, नोटबंदी और जीएसटी ने छोटे-छोटे कारोबार खत्म कर दिए हैं. आपके फोन के पीछे मेड इन चाइन लिखा है, लेकिन हम चाहते हैं कि इस पर मेड इन बिहार लिखा हो. सब कुछ यहीं बने ताकि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिल सकें. उन्होंने वादा किया कि उनकी सरकार बिहार को 'वैश्विक शिक्षा केंद्र' के रूप में स्थापित करेगी और ऐतिहासिक नालंदा विश्वविद्यालय को फिर से विश्वस्तरीय संस्थान बनाएगी.

यह खबर भी पढ़ें: Mukesh Sahani Exclsuive Interview: डिप्टी सीएम पद के लिए 60 से 15 सीट पर आए मुकेश सहनी? इंटरव्यू ने खुद बताई सच्चाई

    follow google news