Bihar Election 2025: एनडीए में सीट बंटवारे का पेच आखिरकार सुलझा, नाराज मांझी-कुशवाहा कैसे माने?

एनडीए में लंबे मंथन के बाद सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हुआ, जहां बीजेपी-जेडीयू को बराबर 101-101 सीटें मिलीं. सहयोगी दलों मांझी और कुशवाहा को 6-6 सीटें देकर उनके परिवार को चुनाव में उतारने का रास्ता साफ किया गया.

सुलझ गया सीट शेयरिंग का पेंच
सुलझ गया सीट शेयरिंग का पेंच

शशि भूषण कुमार

13 Oct 2025 (अपडेटेड: 13 Oct 2025, 10:53 AM)

follow google news

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर जो रस्साकशी चल रही थी, आखिरकार उसका हल निकल आया है. कई दौर की बातचीत और तनातनी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगियों जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को मना लिया है और सीटों का ऐलान भी कर दिया गया है.

Read more!

मांझी और कुशवाहा की डिमांड क्या थी?

एक तरफ जहां जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' 15 सीटों की मांग कर रही थी, वहीं दूसरी तरफ उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ने 10 सीटों की डिमांड की थी. हालांकि आखिर में दोनों को सिर्फ 6-6 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा.

बीजेपी ने कैसे मनाया?

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी ने इन दोनों नेताओं से बातचीत के दौरान चतुराई से काम लिया. सबसे पहले उनसे कहा गया कि जिन सीटों की मांग कर रहे हैं, वहां के उम्मीदवारों के नाम दें. यहां पर भारतीय जनता पार्टी को यह समझ आ गया कि मांझी और कुशवाहा, दोनों ही अपने परिवार के लोगों को चुनावी मैदान में उतारना चाहते हैं.

यही बात बीजेपी ने अपने पक्ष में इस्तेमाल की. जैसे ही यह साफ हुआ कि ये नेता अपने बेटे, बहू, पत्नी जैसे करीबी रिश्तेदारों को टिकट दिलाना चाहते हैं, बीजेपी ने दबाव बनाना शुरू कर दिया और सीटों की संख्या घटाकर 6-6 पर ले आई.

कौन-कौन लड़ सकते हैं चुनाव?

एनडीए के सहयोगी दलों के कई नेता इस बार अपने परिवार के सदस्यों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में हैं.  जीतन राम मांझी की बात करें तो वे अपनी समधिन ज्योति मांझी को बाराचट्टी सीट से, बहू दीपा मांझी को माघगंज से और छोटे बेटे को कुटुम्बा सीट से चुनाव लड़वाने की योजना बना चुके हैं. 

वहीं, दूसरी तरफ उपेंद्र कुशवाहा अपनी पत्नी स्नेहलता को सासाराम सीट से, बेटे दीपक कुशवाहा या बहू साक्षी मिश्रा कुशवाहा में से किसी एक को महुआ सीट से चुनाव लड़वा सकते हैं. इसके अलावा वे उजियारपुर से प्रशांत पंकज और दारा से आलोक सिंह जैसे नए चेहरों को भी मैदान में उतार सकते हैं.

एनडीए में किसको कितनी सीट?

  • बीजेपी: 101 सीट
  • जेडीयू: 101 सीट
  • चिराग पासवान की पार्टी (लोजपा-रामविलास): 29 सीट
  • हम (जीतन राम मांझी): 6 सीट
  • आरएलएसपी (उपेंद्र कुशवाहा): 6 सीट
  • किसको कौन-सी सीट मिली?

हम (मांझी की पार्टी) को मिली सीटें

  • टिकारी
  • कुटुम्बा
  • अतरी
  • इमामगंज
  • सिकंदरा
  • बाराचट्टी
  • आरएलएसपी (कुशवाहा की पार्टी) को मिली सीटें:
  • मधुबनी
  • बाजपट्टी
  • उजियारपुर
  • दारा
  • महुआ
  • सासाराम

चिराग पासवान की पार्टी को मिली प्रमुख सीटें

बकरी, तारापुर, दानापुर, ब्रह्मपुर, फतुहा, ओबरा, राजगीर, मोरवा समेत 29 सीटें

जेडीयू को छोड़नी पड़ी 14 सीटें

इस सीट बंटवारे में जेडीयू को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है. उसे 14 सीटें छोड़नी पड़ीं. बीजेपी ने 9 सीटें छोड़ीं और 'हम' को 1 सीट गंवानी पड़ी.

 

    follow google news