बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले है. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को खत्म हो जाएगा, ऐसे में नई सरकार का गठन इससे पहले ही हो सकता है. चुनावी ऐलान से पहले ही राजनीतिक दल अपना वोट बैंक साधने में जुटी हुई है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल आता है कि आखिर बिहार का अगला सीएम कौन होगा.
ADVERTISEMENT
इसी कड़ी में वोट वाइब ने एक सर्वे किया है जिसमें की कई सवाल और जनता के जवाब है. लेकिन इस खबर में हम बात करेंगे कि जनता किसे बिहार के अगले मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है. हालांकि इस सर्वे के नतीजे चौंकाने वाले है क्योंकि तेजस्वी अभी भी एक नंबर पर बने हुए है. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.
तेजस्वी नंबर 1 , नीतीश आए दूसरे पायदान पर
वोट वाइब की इस सर्वे के कई अहम सवालों में से एक सवाल था कि आप बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहते हैं? इसपर जनता का जवाब बेहद ही चौंकाने वाला था क्योंकि चुनावी साल में नीतीश सरकार द्वारा दिए जाने तमाम सौगातों के बाद भी तेजस्वी नंबर 1 पर है. तेजस्वी यादव को 33.50 फीसदी जनता सीएम के तौर पर देखना चाहती है. वहीं नीतीश कुमार की बात करें तो उन्हें 24 फीसदी जनता राज्य के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहती.
प्रशांत किशोर और चिराग की स्थिति
वहीं लगभग डेढ़(1.5)साल से पद यात्रा कर रहे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को 13.70 फीसदी जनता अगला सीएम बनाना चाहती है. वहीं एनडीए में अपनी मजबूत पैठ बनाने की जुगत में जुटे चिराग पासवान को 8.30 फीसदी लोग बिहार के अगले मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते है.
सीएम रेस में ये चेहरे भी मौजूद
इन नेताओं के अलावा भी राज्य के कई ऐसे नेता है जिन्हें जनता अगला मुख्यमंत्री देखना चाहती है. इसमें बिहार के मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी जिन्हें 5.20 फीसदी लोग, राजेश राम को 1.50 फीसदी, दीपांकर भट्टाचार्य को 0.60 फीसदी और जीतन राम मांझी को 0.40 फीसदी जनता सीएम के तौर पर देखना चाहती है.
आंकड़ों में समझिए पूरी लोकप्रियता
तेजस्वी यादव | नीतीश कुमार | प्रशांत किशोर | चिराग पासवान | सम्राट चौधरी | राजेश राम | दीपांकर भट्टाचार्य | जीतन राम मांझी |
33.50% | 24.00% | 13.70% | 8.30% | 5.20% | 1.50% | 0.60% | 0.40 |
यह खबर भी पढ़ें: पप्पू यादव ने मंच पर पीएम मोदी के कान में क्या-कुछ कहा? देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
ADVERTISEMENT