बिहार चुनाव सर्वे: NDA का काम, सीएम का चेहरा या विकास के मुद्दे, किस पर पब्लिक देने जा रही वोट?

Bihar Election Survey: जानिए बिहार विधानसभा चुनाव में लोग NDA के काम, पीएम-सीएम के चेहरे, जाति-धर्म या फिर किस मुद्दे के आधार पर डालेंगे वोट.

वोट वाइब सर्वे में जनता ने सबसे ज्यादा वोटिंग का आधार विकास को बताया
वोट वाइब के सर्वे से जानिए किस आधार पर जनता करेगी मतदान.

सौरव कुमार

• 07:28 PM • 16 Sep 2025

follow google news

Bihar Election Survey: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए हर राजनीतिक दल तैयारियों में जुटी हुई है. इसी बीच वोट वाइब ने राज्य में एक सर्वे किया जिसमें की अलग-अलग मुद्दों पर सवाल किए. फिलहाल इस सर्वे का चौंकाने वाला परिणाम भी सामने आ गया है. इसी कड़ी में एक सवाल था कि इस बार जनता के वोट डालने का मुख्य आधार क्या होगा? इस सवाल के जवाब में लोगों ने काफी मिली-जुली प्रतिक्रिया दी लेकिन सबसे ज्यादा लोगों ने वोट देने का आधार विकास और उससे जुड़े मुद्दे को बताया. आइए विस्तार से जानते है इस सर्वे की पूरी कहानी.

Read more!

वोट देने का आधार क्या?

वोट वाइब के इस सर्वे के मुताबिक जब उन्होंने जनता के सामने सवाल रखा कि, आपके वोट डालने का मुख्य आधार क्या होगा? इस पर जनता ने चौंकाने वाला जवाब दिया. इस सर्वे के परिणाम के मुताबिक सबसे ज्यादा 23.6 फीसदी लोगों ने विकास या उससे जुड़े मुद्दे को इस चुनाव में वोट डालने का मुख्य आधार बताया. वहीं नीतीश/एनडीए सरकार द्वारा किए गए कार्य के आधार पर 20.1 फीसदी लोगों ने वोट देने की बात कही.

पीएम या सीएम किसके चेहरे पर लोग देंगे वोट?

वोट डालने के अधिकार के सवाल के जवाब में कई प्रकार के उत्तर सामने आए, जिसमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का चेहरा भी था. 17.3 फीसदी लोगों ने इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट देने की बात कही, जबकि 14.6 फीसदी लोगों ने सीएम नीतीश कुमार के चेहरे पर वोट डालने का आधार बताया. 

इस आधार पर भी लोग देंगे वोट

इन तमाम मुद्दों के अलावा उम्मीदवार के नाम पर 7 फीसदी, पार्टी के चुनाव चिह्न पर 2.3 फीसदी, लाभार्थी की स्थिति पर 1.6 फीसदी और जाति-धर्म के आधार पर 0.9 फीसदी लोग वोट डालेंगे. वहीं 4.7 फीसदी लोग किसी अन्य मुद्दे को आधार मानकर इस बार मतदान करेंगे.

यह खबर भी पढ़ें: बिहार चुनाव का ताजा सर्वे: सीएम फेस पर नीतीश कुमार, तेजस्वी, प्रशांत किशोर में से कौन आगे-कौन पीछे?

    follow google news