"तेजस्वी अपने बलबूते नहीं, हमारे पिता के बलबूते हैं"...बिहार चुनाव के बीच तेज प्रताप यादव ने भाई तेजस्वी यादव को लेकर दिया बड़ा बयान

Bihar Vidhan Sabha Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है. महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी यादव जननायक नहीं हैं. इसे साथ ही उन्होंने महुआ में इंजीनियरिंग कॉलेज और क्रिकेट स्टेडियम बनाने की भी घोषणा की.

Tej Pratap says Tejashwi should be respectful towards him
Bihar Vidhan Sabha Election 2025

न्यूज तक डेस्क

25 Oct 2025 (अपडेटेड: 25 Oct 2025, 07:10 PM)

follow google news

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में आगामी विधानसभा के बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) पार्टी के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान सामने आया है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने अपने भाई और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि महुआ सीट पर उनके टक्कर में काेई नहीं है. तेज प्रताप ने कहा कि महुआ में हमने मेडिकल कॉलेज खाेला है अब यहां एक इंजीनियरिंग कॉलेज भी बनवाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि महुआ में एक क्रिकेट स्टेडियम बनवाएंगे और वहां भारत और पाकिस्तान का मैच भी आयोजित करावाएंगे.

Read more!

"तेजस्वी यादव जननायक नहीं" तेज प्रताप

जब तेज प्रताप से जननायक को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जननायक तो लोहिया जी, कर्पूरी जी और लालू प्रसाद यादव जी हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जननायक नहीं हो सकते क्योंकि तेजस्वी जी अपने बलबूते नेता नहीं बने हैं. वे हमारे पिता के बलबूते पर नेता हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब तेजस्वी यादव अपने बलबूते राजनीति में आगे बढ़ेंगे तो सबसे पहले वो खुद ही उन्हें जननायक बोलेंगे.

यहां देखें तेज प्रताप यादव का वीडियो

प्रधानमंत्री की लालटेन की टिप्पणी क्या कहा

इस दौरान तेज प्रताप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लालटेन के युग के समाप्ति वाले बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने  इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने  कहा कि हम तो लालटेन में है नहीं. ये तो लालटेन वाले ही बता पाएंगे. तेज प्रताप ने कहा कि अगर उन्हें आरजेडी की ओर से कोई बड़ा पद या ऑफर मिलता है तो सबसे पहले वो उसे ठुकराएंगे. उन्होंने कहा कि वे किसी भी सूरत में आरजेडी से गठबंधन नहीं करेंगे. 

महुआ सीट से लड़ रहें हैं चुनाव

आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव ने  आरजेडी से अलग होकर एक नई पार्टी का गठन किया है. उनकी पार्टी जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) आगमी बिहार विधानसभा में चुनाव मैदान में ताल ठोक रही है. तेज प्रताप यादव खुद महुआ की सीट से चुनावी मैदान में है.

ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: अमित शाह की वजह से तेजस्वी यादव की खगड़िया में रैली हुई रद्द? जानें क्या है पूरा मामला

    follow google news