Exclusive: तेजप्रताप यादव ने नामांकन को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा, बोले- "गुरु जी से..."

तेजप्रताप यादव ने बताया कि वह पूरे बिहार में अपनी पार्टी JJD से चुनाव लड़ेंगे और अपना नॉमिनेशन वृंदावन स्थित गुरु जी से सलाह के बाद ही करेंगे. उन्होंने महुआ को जिला बनाने और रोजगार के नए अवसर देने का वादा भी किया.

NewsTak

अनिकेत कुमार

• 09:55 AM • 13 Oct 2025

follow google news

बिहार की राजनीति में हलचल मचाने वाले तेजप्रताप यादव ने अब एक और बड़ा बयान देकर सबको चौंका दिया है. दरअसल तेज प्रताप ने ये साफ कह दिया है कि वो पूरे बिहार में अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रत्याशी उतारने जा रहे हैं.  

Read more!

हालांकि सबसे दिलचस्प बात ये रही कि उन्होंने अपने नॉमिनेशन की तारीख अभी तक तय नहीं की है, क्योंकि इसके लिए उन्हें अपने गुरु जी से सलाह लेनी है, जो वृंदावन में रहते हैं.

जब उनसे पूछा गया कि नॉमिनेशन कब करेंगे, तो तेजप्रताप यादव ने कहा, “अभी हम अपने गुरु जी से बात करेंगे, उसके बाद नॉमिनेशन डेट तय करेंगे.”

रिपोर्टर ने जब पूछा कि गुरु जी कौन हैं, तो तेजप्रताप ने बताया, “हमारे गुरु जी वृंदावन में रहते हैं, उन्हीं से सलाह लेकर हम कोई भी बड़ा फैसला करते हैं. इस बार भी पहले उनसे बात करेंगे, चाहे फोन पर ही क्यों न करनी पड़े.”

जनता बना रही है नेता

तेजप्रताप यादव का कहना है कि इस बार महुआ को जिला बनाने, रोजगार देने और एक नया इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का वादा है. उन्होंने कहा, “जैसे हमने पहले मेडिकल कॉलेज दिया, वैसे ही अब रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा काम करेंगे.”

महुआ में जनसैलाब देखकर तेजप्रताप बेहद उत्साहित नजर आए. उन्होंने कहा, “महुआ हमारा क्षेत्र है और यहां जनता खुद तय करेगी कि कौन क्या बनेगा. हम तो केवल सेवा करने आए हैं.”

क्या बनेंगे सीएम? जानिए तेजप्रताप का जवाब

जब तेजप्रताप यादव से पूछा गया कि क्या इस बार मुख्यमंत्री वही बनेंगे, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “जनता तय करती है कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा. हम क्यों बताएं? जो जनता चाहेगी वही होगा.”

गठबंधन पर दिया बयान

महागठबंधन में चल रही सीटों की खींचतान पर तेजप्रताप यादव ने साफ कहा कि ये उनका आपस का मामला है. हमें उससे कोई मतलब नहीं है. हम तो पूरे बिहार में चुनाव लड़ेंगे.”

पत्रकार को पहनाया पार्टी का गमछा

इंटरव्यू के दौरान तेजप्रताप यादव ने अपनी पार्टी का गमछा पत्रकार के गले में डालकर संकेत दे दिया कि वो अब पूरे जोश के साथ चुनावी मैदान में हैं.

तेजप्रताप यादव ने इस एक्सक्लूसिव बातचीत में साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी JJD पूरे बिहार में चुनाव लड़ेगी, लेकिन उनका नॉमिनेशन तभी होगा जब उनके वृंदावन वाले गुरु जी की अनुमति मिल जाएगी. अब देखना ये होगा कि तेजप्रताप की ये राजनीतिक रणनीति उन्हें कहां तक पहुंचाती है.

ये भी पढ़ें: NDA में हो गया सीट बंटवारा, BJP, JDU, LJP RV और HAM को कितनी और कौन-कौन सी मिली सीटें? जानें

    follow google news