मधुबन विधानसभा सीट से आरजेडी टिकट की दावेदारी कर रहे मदन शाह ने शनिवार यानी 19 अक्टूबर को पटना स्थित लालू प्रसाद यादव के आवास के बाहर जमकर हंगामा किया. उनका आरोप है कि पार्टी ने उनसे टिकट के बदले पैसे मांगे थे, लेकिन जब उन्होंने पैसे नहीं दिए तो उनका टिकट काट दिया गया.
ADVERTISEMENT
मदन शाह 10, सर्कुलर रोड स्थित लालू यादव के सरकारी आवास के बाहर अचानक पहुंचे और गेट के सामने ही अपना कुर्ता फाड़कर जमीन पर लेट गए. वे जोर-जोर से रोने और चिल्लाने लगे. इस दौरान उन्होंने कहा, "मेहनती कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर दिया गया है और पैसे देने वालों को टिकट दिया जा रहा है."
आखिरी वक्त में किया बदलाव
शाह ने दावा किया कि मधुबन सीट से उनका नाम लगभग तय था, लेकिन आखिरी वक्त में पार्टी ने उनका टिकट काटकर डॉ. संतोष कुशवाहा को दे दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि टिकट देने के बदले में डॉ. कुशवाहा से पैसे लिए गए.
घटना के वक्त आरजेडी कार्यालय के बाहर अफरा-तफरी मच गई. सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह मदन शाह को वहां से हटाया. इस पूरे हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हालांकि आरजेडी की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर घमासान: JMM ने छोड़ा साथ, इन 7 सीटों पर RJD-कांग्रेस-लेफ्ट आमने-सामने!
ADVERTISEMENT