राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने घोषित किए चार उम्मीदवार, सासाराम से उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता मैदान में

उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने बिहार चुनाव 2025 के लिए चार उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. सासाराम से पत्नी स्नेहलता, दिनारा से आलोक सिंह, उजियारपुर से प्रशांत पंकज और मधुबनी से माधव आनंद को टिकट दिया है. RLM को एनडीए से छह सीटें मिलीं.

उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी
उपेंद्र कुशवाहा (फाइल फोटो)

न्यूज तक डेस्क

16 Oct 2025 (अपडेटेड: 16 Oct 2025, 08:18 AM)

follow google news

बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों की सरगर्मियां तेज हो रही हैं. एनडीए के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) ने बुधवार को अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. उपेंद्र कुशवाहा की अगुवाई वाली इस पार्टी को गठबंधन से 6 सीटें मिली हैं. लेकिन पार्टी ने अभी सूची में चार सीटों पर ही नाम तय किए गए हैं. बाकी दो सीटें खाली छोड़ दी गई हैं.

Read more!

कैंडिडेट की पहली लिस्ट पार्टी के बिहार प्रदेश महासचिव सुभाष चंद्रवंशी ने जारी की है. उन्होंने बताया कि ये फैसले एनडीए के सभी दलों के बीच लंबी चर्चाओं के बाद लिए गए. 

पत्नी को सासाराम से उतारा

इस लिस्ट में सबसे चर्चित नाम है स्नेहलता कुशवाहा का. उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी को रोहतास जिले की सासाराम विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. स्नेहलता पहले भी सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही हैं. 

पारू और बाजपट्टी सीट पर सस्पेंस!

इसके अलावा, दिनारा से आलोक कुमार सिंह मैदान संभालेंगे. उजियारपुर से प्रशांत कुमार पंकज और मधुबनी से माधव आनंद को जिम्मेदारी सौंपी गई. पार्टी ने फिलहाल पारू और बाजपट्टी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है.

कुशवाहा को विधान परिषद सीट का तोहफा

गठबंधन में सीट बंटवारे पर कुशवाहा नाराज थे. मंगलवार रात बीजेपी के वरिष्ठ नेता उनके पटना निवास पर पहुंचे. बातचीत के बाद भी असंतोष बना रहा. बुधवार तड़के कुशवाहा ने एनडीए पर सवाल उठाए. इसके बाद वे दिल्ली गए. जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई. सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में कुशवाहा को एक विधान परिषद सीट ऑफर की गई. इसके बाद सहमति बनी.

'एनडीए की सरकार बनेगी निश्चित'

गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, "गठबंधन से जुड़े कुछ मुद्दे थे, जिन पर विमर्श जरूरी था. इसी विमर्श के लिए मैंने और नित्यानंद राय ने गृह मंत्री जी से मुलाकात की है. अब उम्मीद है कि आगे कोई कठिनाई नहीं होगी. बिहार में एनडीए की सरकार निश्चित रूप से बनेगी."
 

    follow google news