महागठबंधन या NDA....बिहार चुनाव से पहले Vote Vibe के सर्वे ने सबको चौंकाया, आंकड़ों में दोनों के बीच कांटे की टक्कर

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोट वाइब का ताजा सर्वे सामने आया है . इसके आंकड़ों के अनुसार NDA और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर है. सर्वे में तेजस्वी यादव की “हर घर सरकारी नौकरी” योजना और जाति बनाम पार्टी प्राथमिकता पर भी जनता में मिलीजुली राय सामने आई है.

Bihar Election Survey 2025
Bihar Election Survey 2025

न्यूज तक डेस्क

• 02:21 PM • 25 Oct 2025

follow google news

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा के लिए चुनाव का प्रचार जाेरों पर हैं. सभी पार्टियां चुनाव जितने के लिए अपनी-अपनी रणनीति के हिसाब से मैदान में काम कर रही हैं. इस बीच चुनाव से ठीक पहले 15 से 19 अक्टूबर के बीच Vote Vibe ने एक सर्वे किया है. सर्वे के आंकड़ों के अनुसार NDA और महागठबंधन  के बीच कांटे का मुकाबला हो सकता है. सर्वे में तेजस्वी यादव की महत्वाकांक्षी 'हर घर सरकारी नौकरी' स्कीम को लेकर भी जनता से उनकी राय पूछी गई तो इसमें वो दो हिस्सों में बंटी दिखी. सर्वे में बिेहार की राजनीति में जाति और पार्टी को प्राथमिकता देने को लेकर भी हैरान करने करने वाले आंकड़े सामने आए हैं.

Read more!

महिला रोजगार योजना और सरकारी नौकरी स्कीम

वोट वाइब से सर्वे में पूछा गया कि क्या तेजस्वी यादव की “हर घर सरकारी नौकरी” स्कीम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ₹10,000 वाली महिला रोजगार योजना (Mahila Rozgar Yojana) को चुनौती दे सकती है. तो इस पर 50.5% लोगों ने हां कहा. वहीं, 25.5% मतदाताओं ने इसे नकार दिया और 24% लोगों ने कहा कुछ कहा नहीं सकते.

जाति या पार्टी किसे देगें प्राथमिकता?

माना जाता है कि बिहार की राजनीति में जाति का हमेशा से अहम रोल रहा है. ऐसे में जब सर्वे में इसे लेकर पूछा गया कि वाेट देते समय अपकी जाति कि कितनी भूमिका रहेगी तो इस पर लोगों की चौंकाने वाली राय समने आई. सर्वे में 51.1% वोटर्स ने कहा कि वे जाति के बजाय पार्टी को वोट देंगे, जबकि 21.1% लोगों ने साफ कहा कि वे अपनी जाति के उम्मीदवार को ही वोट देंगे फिर चाहे वो किसी भी पार्टी का हो. 6.1% लोगों ने कहा कि वे अपनी पसंदीदा पार्टी को वोट नहीं देंगे अगर पार्टी उनकी जाति के किसी उम्मीदवार को टिकट नहीं देती है. वहीं, 21.7% लोगों ने इस सवाल पर कहा कुछ कह नहीं सकते.

किस मुख्यमंत्री कार्यकाल रहा बेहतर?

सर्वे में पूछा गया कि आपकी राय में मुख्यमंत्री के रूप में किसका कार्यकाल बेहतर था तो इस पर 56.7% लोगों ने नीतीश कुमार के 2005–2025 के कार्यकाल को बेहतर बताया जबकि 16.4% लोगों ने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासन (1990–2005) को बेहतर माना. 11.5% लोगों ने कहा कि दोनों ही कार्यकाल समान रहे. वहीं 10.1%  लाेगों कहा कि किसी का कार्यकाल अच्छा नहीं था.

MGB और NDA के बीच कांटे की टक्कर

वहीं, सर्वे में जब पूछा गया कि आगामी बिहार चुनाव में किस गठबंधन या पार्टी की जीत की संभावना है तो इसके परिणाम बेहद चौंकाने वाले आए. सर्वे में 34.7% लोगों ने कहा कि महागठबंधन को बढ़त मिलेगी जबकि 34.4% मतदाताओं ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन NDA को आगे बताया. वहीं 12.3% लोगों ने जन सुराज पार्टी के जीतने की संभावना जताई और 8.4% ने कहा कि हंग असेंबली की स्थिति बन सकती है.

ये भी पढ़ें : एनडीए, महागठबंधन या फिर कोई और...बिहार विधानसभा चुनाव में महिलाएं किसे देंगी वोट? Ascendia के सर्वे ने चौंकाया

    follow google news