चुनाव आयोग द्वारा 65 लाख हटाए गए मतदाताओं वाली लिस्ट में आपका भी तो नाम नहीं...फटाफट ऐसे करें चेक

SIR Draft List: बिहार चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 65 लाख हटाए गए मतदाताओं की लिस्ट जारी की. जानें ऑनलाइन लिस्ट चेक करने की पूरी प्रक्रिया.

Bihar Election Commission releases list of 65 lakh deleted voters after SC order
चुनाव आयोग ने जारी किया लिस्ट

NewsTak

18 Aug 2025 (अपडेटेड: 18 Aug 2025, 12:34 PM)

follow google news

बिहार में SIR की प्रक्रिया पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसी कड़ी में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. मामला आगे बढ़ा और 14 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया था कि चुनाव आयोग 65 लाख हटाए गए मतदाताओं के नाम सार्वजनिक करें. साथ ही उसका कारण भी स्पष्ट करें की वोटर लिस्ट से हटाने का क्या कारण है. अब चुनाव आयोग ने सक्रियता दिखाते हुए इन 65 लाख मतदाताओं की लिस्ट जारी कर दी है. आइए सिलसिलेवार तरीके से जानते है पूरी कहानी.

Read more!

चुनाव आयोग ने जारी किया लिस्ट

आपको बता दें कि 1 अगस्त को SIR का पहला ड्राफ्ट लिस्ट जारी किया गया था जिसमें की 65 लाख मतदाताओं के नाम काट दिए गए थे. चुनाव आयोग के मुताबिक इन मतदाताओं में कुछ मारे गए, कुछ ने स्थान परिवर्तन कर लिया, कुछ एक से ज्यादा जगह पर वोटर थे और कुछ का पता ही नहीं चला. फिलहाल चुनाव आयोग द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर यह पूरा डाटा सार्वजनिक कर दिया गया है.

कैसे करें चेक?

1. चुनाव आयोग की ऑफिशिलयल वेबसाइट https://ceoelection.bihar.gov.in/index.html पर जाए.

2. इस साइट पर जाते ही सबसे ऊपर "वैसे निर्वाचकों की सूची, जिनके नाम 24.06.2025 तक निर्वाचक नामावली में सम्मिलित थे, परन्तु 01.08.2025 को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक नामावली में शामिल नहीं हैं" यह दिखेगा. इसके नीचे ही "अपना जिले चुनें" का विकल्प दिखेगा,

3. फिर जिला चुनने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.

4. इसमें 2 विकल्प दिए गए है. पहला 'ईपिक संख्या द्वारा खोजें' और दूसरा 'विधानसभा और भाग संख्या अनुसार सूची डाउनलोड करें'.

5. अगर आपके पास ईपिक नंबर है तो ठीक वरना दूसरा विकल्प चुनें.

6. यहां आपको विधानसभा चुनना है और साथ ही में भाग संख्या एवं नाम का विकल्प चुनना है.

7. फिर देखें पर क्लिक करें और आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बूथ स्तर के अधिकारी भी हटाए गए मतदाताओं की सूची प्रदर्शित करेंगे. साथ ही राज्य के चुनाव अधिकारियों को भी सूची की सॉफ्ट कॉपी दी जाए. आयोग हरेक डीईओ और बीएलओ को इस निर्देश के बारे में सूचित करें. जिला निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर पर हटाए गए वोटरों की बूथवार सूची को भी लगाया जाना सुनिश्चित करें.(यहां पढ़ें पूरी खबर)
 

    follow google news