Bihar Election 2025: AAP ने जारी की चौथी लिस्ट,12 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान!

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने 12 नए उम्मीदवारों को टिकट दिया है. बता दें कि अब तक पार्टी ने कुल 99 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान कर चुकी है.

बिहार चुनाव के लिए AAP की चौथी लिस्ट जारी
बिहार चुनाव के लिए AAP की चौथी लिस्ट जारी (File Photo: ITG)

शशि भूषण कुमार

• 10:18 AM • 20 Oct 2025

follow google news

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने कैंडिडेट़स की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस नई लिस्ट में 12 नए प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. बता दें कि AAP ने पहली लिस्ट में 11, दूसरी लिस्ट में 48 और तीसरी लिस्ट में 28 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे. ऐसे में अब तक आम आदमी पार्टी ने 99 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि पार्टी ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ रही है.

Read more!

इन कैंडिडेट़स के नाम का ऐलान

आम आदमी पार्टी की नई लिस्ट में 12 कैंडिडेट़स के नाम शामिल हैं. लिस्ट के अनुसार पार्टी ने सीतामढ़ी से रानी देवी, मधुबन सीट से कुमार कुनाल, फुलपरास से गोरीशंकर और खजौली से आशा सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, अमौर से मोहम्मद मुंताजिर आलम, पिरपैंती से प्रीतम कुमार और सूपौल से बृज भूषण (नवीन) को टिकट दिया है.

यहां देखें पूरी लिस्ट

जमुई - रमाशिष यादव
सीतामढ़ी - रानी देवी
खजौली - आशा सिंह
मधुबन - कुमार कुनाल
फुलपरास - गोरीशंकर
कुटुम्बा - शरावन घुइया
सूपौल - बृज भूषण (नवीन)
अमौर - मोहम्मद मुंताजिर आलम
पिरपैंती - प्रीतम कुमार
गुरुा - सचितानंद श्याम
गया टाउन - अनिल कुमार
सिकंदरा - राहुल राणा

243 सीटों पर अकेले लड़ने का फैसला

आम आदमी पार्टी बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ रही है. पार्टी की दिल्ली और पंजाब में लागू केजरीवाल मॉडल को बिहार में दोहराने की योजना है. इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने का वादा शामिल है. पार्टी बिहार में पलायन, बेरोजगारी और महंगाई जैसे गंभीर मुद्दों को जनता के बीच उठाने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के पास कुल कितनी संपत्ति है? सामने आई जानकारी

    follow google news