बिहार की 243 सीटों पर वोटिंग समाप्त हो चुकी है. इस बार बिहार में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई है. दोनों सीटों की वोटिंग समाप्त होने के बाद कॉर्पोरेट ऑफिस से लेकर पान की गुमटी तक यही सवाल पनप रहा है कि इस बार बिहार में किसकी जीत होगी? एक पक्ष है जो यह मानता है कि 2025 में महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद की शपथ ले लेंगे. वहीं दूसरा धड़ा यह मानता है कि इस बार भाजपा और JDU के नेतृत्व वाले NDA की जीत होगी. सभी सीटों पर वोटिंग समाप्त होने के बाद तमाम अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल्स आने शुरू हो गए हैं. इस बीच हमारे सामने दैनिक भास्कर रिपोर्टर्स पोल के आंकड़े सामने आए हैं. इए आपको खबर में आगे विस्तार से बताते हैं कि एग्जिट पोल में इस बार बिहार में किसकी सरकार बन रही है?
ADVERTISEMENT
क्या कहता है भास्कर रिपोर्टर्स पोल?
भास्कर रिपोर्टर्स पोल के अनुसार, इस बार बिहार में NDA की सरकार बन सकती है. भास्कर रिपोर्टर्स पोल ने अनुमान जताया है कि NDA को 145-160, महागठबंधन को 73-91 जबकि अन्य के खाते में 5-10 सीटें जा सकती हैं.
किस पार्टी को मिल सकती हैं कितनी सीट?
- भाजपा 101 सीट पर लड़ी और उसे 72 से 82 सीटें मिल सकती हैं.
- जेडीयू 101 सीट पर लड़ी और वह 59 से 68 सीटें जीत सकती है.
- लोजपा (आर) 28 सीटों पर चुनाव लड़ी और वह 4-5 सीटें जीत सकती है.
- आरएलएम ने 6 सीटों पर चुनाव लड़ा और उसके खाते में एक भी सीट जाती हुई नहीं दिखाई दे रही है.
- राजद ने 146 सीटों पर चुनाव लड़ा और वह 51 से 63 सीटें जीत सकती है.
- कांग्रेस ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा और उसे 12 से 15 सीटें मिल सकती हैं.
- सीपीआई (एमएल) ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा और उन्हें 6 से 9 सीटें मिल सकती हैं.
- वीआईपी ने 13 सीटों पर चुनाव लड़ा और उनके खाते में एक भी सीट जाती हुई नहीं दिखाई दे रही है.
- वहीं, प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज के खाते में 0 से 3 सीटें जाती हुई दिखाई दे रही हैं.
- AIMIM 32 सीटों पर चुनाव लड़ी और उसके खाते में 1 सीट जाने का अनुमान है.
कैसे किया है भास्कर ने यह एग्जिट पोल?
दैनिक भास्कर ने बताया है कि इस बार 400 से ज्यादा रिपोर्टर के 243 सीटों से मिले इनपुट, 5 सीनियर जर्नलिस्ट, 4 पॉलिटिकल एक्सपर्ट, 2 सेफोलॉजिस्ट्स से डिस्कशन और पॉलिटिकल पार्टियों के इंटरनल सर्वे की मदद से रिपोर्टर्स पोल तैयार किया गया है.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार दो फेज वोटिंग हुई. पहले फेज में 121 सीटों के लिए कुल 1314 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें 1192 पुरूष और 122 महिला उम्मीदवार हैं. सबसे ज्यादा मुजफ्फरपुर और सबसे कम कुढ़नी में प्रत्याशी हैं. वहीं दूसरे फेज में 122 सीटों पर 1302 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें 133 महिलाएं और 1,169 पुरुष हैं. दोनों चरणों में कुल 2616 उम्मीदवार मैदान में हैं.
नोट: यह सिर्फ एग्जिट पोल के आंकड़े है. चुनाव की असली तस्वीर आपको 14 नवंबर को नतीजे वाले दिन ही देखने को मिलेगी. बनें रहिए बिहार तक के साथ.
ADVERTISEMENT

