बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए दोनों फेज की वोटिंग खत्म हो गई है. 243 सीटों पर इस बार दोनों ही फेजों में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई जिसके बाद यह चुनाव और भी दिलचस्प हो गया. अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी है कि अबकी बार बिहार में किसकी बनेगी सरकार. इसे को लेकर DV Research ने एक एग्जिट पोल आया है जिसके नतीजे चौंकाने वाले है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार में एक बार फिर NDA की सरकार बन रही हैं. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा समीकरण.
ADVERTISEMENT
NDA को मिली बढ़त
DV Research Bihar Exit Poll – 2025 के मुताबिक इस बार फिर NDA को बहुमत मिलती हुई दिखाई दे रही है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक NDA को 137-152 सीटें, MGB को 83-98 सीटें, JSP को 02-04 सीटें, BSP को 00-02 सीटें, AIMIM को 00-02 सीटें और OTHER को 01-04 सीटें मिल रही है.
बिहार चुनाव में इस बार हुई रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए इस बार दो फेज में वोटिंग हुई थी. 6 नवंबर को हुए मतदान में राज्य में रिकॉर्ड तोड़ 65.08 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं दूसरी फेज के लिए शाम 5 बजे तक 67.14% वोटिंग हुई. इस बार वोटिंग प्रतिशत में बढ़त होने की वजह से यह चुनाव और भी रोचक हो गया है.
नोट: यह सिर्फ एग्जिट पोल के आंकड़े है. चुनाव की असली तस्वीर आपको 14 नवंबर को नतीजे वाले दिन ही देखने को मिलेगी. बनें रहिए बिहार तक के साथ.
ADVERTISEMENT

