बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आते ही राज्य की सियासत में हलचल तेज हो गई है. मंगलवार की रात बिहार की राजनीति में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जहां प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों को सिंबल बांटने शुरू कर दिए.
ADVERTISEMENT
राष्ट्रीय जनता दल (RJD), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (LJPR) ने देर रात तक टिकट बांटने का काम किया.
RJD ने साधा सामाजिक समीकरण
राष्ट्रीय जनता दल ने देर रात तक उम्मीदवारों को सिंबल दिए. पार्टी ने सामाजिक समीकरणों को साधने पर खास ध्यान दिया है. पार्टी नेता तेजस्वी यादव को उनकी पारंपरिक सीट राघोपुर से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा, मुकेश रोशन (महुआ), ओसामा (रघुनाथपुर), अवध बिहारी चौधरी (सिवान), इसराइल मंसूरी (कांटी), आलोक मेहता (उजियायरपुर) और चंद्रशेखर यादव (मधेपुरा) जैसे कई प्रमुख नेताओं को टिकट मिला है.
इन नेताओं को दिया सिंबल
- तेजस्वी यादव: राघोपुर
- मुकेश रोशन: महुआ
- ओसामा: रघुनाथपुर
- अवध बिहारी चौधरी: सिवान
- इसराइल मंसूरी: कांटी
- विश्वनाथ यादव: बेलगंज
- राकेश रौशन: इस्लामपुर
- अनिरुद्ध यादव: बख्तियारपुर
- रामानुज यादव: सोनपुर
- रामानंद यादव: फतुहा
- आलोक मेहता: उजियायरपुर
- रामबृक्ष सदा: अलौली
- सुरेंद्र राम: गरखा
- चंद्रशेखर यादव: मधेपुरा
- अरविंद सहनी: सरायरंजन
- प्रेम शंकर यादव: बैकुंठपुर
- प्रेमा चौधरी: पातेपुर
- देव कुमार चौरसिया: हाजीपुर
- पारू: शंकर प्रसाद यादव
- शाहपुर: राहुल तिवारी
- बहादुरपुर: भोला यादव
- रफीगंज: मो निहालुद्दीन
- सिंघेश्वर: चंद्र हांस चौपाल
- गायघाट: निरंजन कुमार
- नोखा: अनीता देवी
- मीनापुर: मुन्ना यादव
- तरैया: शैलेंद्र प्रताप सिंह
- साहेबपुर कमाल: ललन यादव
- बोचहा: अमर पासवान
चिराग पासवान ने भी बांटे टिकट
RJD और BJP के साथ, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी रात में अपने उम्मीदवारों को सिंबल सौंपे. चिराग की पार्टी ने राजू तिवारी को टिकट दिया है, जबकि ब्रह्मपुर सीट से हुलास पांडे, गरखा सीट से सीमांत मृणाल और बखरी सीट से संजय पासवान को उम्मीदवार बनाया गया है.
दो चरणों में होगा मतदान
बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को निर्धारित है. वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी.
ADVERTISEMENT