Amit Shah NDA seats prediction Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एनडीए की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने विश्वास जताया है कि 14 नवंबर को जब चुनाव परिणाम घोषित होंगे, तब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 160 से भी अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगा. शाह ने यह भी कहा कि इस चुनाव में गठबंधन के सभी दलों का स्ट्राइक रेट शानदार रहेगा.
ADVERTISEMENT
लालू यादव की तस्वीर गायब होने पर सवाल!
महागठबंधन के प्रचार पोस्टरों से लालू प्रसाद यादव की तस्वीर न होने पर शाह ने विपक्ष पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि विपक्ष यह बताए कि आखिर लालू यादव को पोस्टर से क्यों हटा दिया गया. शाह ने कहा कि भाजपा और एनडीए के पोस्टरों में कई ऐसे चेहरे भी रहते हैं जो चुनाव नहीं लड़ते, फिर भी वे हमारे प्रचार का हिस्सा होते हैं.
मुस्लिम उम्मीदवारों पर जवाब
जब अमित शाह से पूछा गया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) मुस्लिम उम्मीदवारों को क्यों नहीं उतारती, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि NDA गठबंधन से चार मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी केवल उसी उम्मीदवार को टिकट देती है, जो चुनाव जीतने की क्षमता रखता हो.
राहुल गांधी के 'नाचने' वाले बयान पर पलटवार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर भी सवाल किया गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट के लिए नाच भी सकते हैं. इस सवाल का शाह ने जवाब दिया - राहुल के इस तरह के बयानों का नुकसान सीधा कांग्रेस पार्टी को ही होगा. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पहले भी जब-जब मणिशंकर अय्यर से लेकर सोनिया गांधी तक ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया है, तब-तब बीजेपी की जीत और मजबूत हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस बार कांग्रेस नेता ने छठ मईया का भी अपमान किया है, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा
मोकामा की घटना और 'जंगलराज' पर बयान
मोकामा की घटना के बारे में पूछे गए सवाल पर शाह ने कहा कि किसी भी राज्य में एक भी घटना न हो, यह संभव नहीं है. जंगलराज तभी माना जाता है, जब किसी घटना के बाद कार्रवाई व्यक्ति की ताकत देखकर की जाए. शाह ने दावा किया कि बिहार में कानून व्यवस्था उसी अनुसार काम कर रही है जैसी होनी चाहिए.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को होगा. इस फेज में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान होगा. जबकि सभी चरणों का नतीजा 14 नवंबर को आएगा.
देखिए इंटरव्यू:
ADVERTISEMENT

