पीएम मोदी से नजदीकी के सवाल पर मुस्कुराए पप्पू यादव और दे दिया बड़ा बयान, देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

Pappu Yadav Exclusive Interview: पप्पू यादव ने पीएम मोदी से नजदीकी पर तोड़ी चुप्पी. कहा- मोदी जी को बीवी से लगाव नहीं हुआ तो हमसे क्या होगा.

पप्पू यादव का पीएम मोदी पर बड़ा बयान, देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
पीएम से नजदीकी पर पप्पू यादव ने दिया बड़ा बयान

सुजीत कुमार

• 03:48 PM • 19 Sep 2025

follow google news

बिहार में चुनाव के ऐलान से पहले राजनीतिक दलों में बैठक शुरू कर दी है. बीते कल यानी 18 सितंबर को पटना में कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश इलेक्शन कमेटी (PEC) की बैठक हुई. इस बैठक में तमाम नेताओं के अलावा पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी मौजूद थे. पप्पू पहली बार PEC की बैठक में शामिल हुए. मीटिंग से निकलने के बाद बिहार तक के संवाददाता ने पप्पू यादव से खास बातचीत की जिसमें उन्होंने कांग्रेस, पीएम मोदी से मुलाकात और अन्य मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. आइए जानते है पूरी कहानी.

Read more!

प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक में क्या-कुछ हुआ?

पप्पू यादव से जब PEC की बैठक के बारें में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, हम वहां सीखने गए थे. मैं देख रह था की जिस सदाकत आश्रम में कभी नेहरू जी, सरदार पटेल, देश के बड़े स्वतंत्रता सेनानी आया करते थे वहां क्या माहौल है, अवसर को कैसे लेते है. इससे एक पॉलिटिकल मैसेज भी जाएगा और बिहार के लोगों को लगेगा कि जो हम लोगों की कांग्रेस थी, हमारे पूर्वजों की कांग्रेस थी, दादा-परदादा, जिसमें हमारा खून था, हमारा हिस्सा था, वो ही कांग्रेस उस ऐतिहासिक शुरुआत को राहुल गांधी के नेतृत्व में फिर से कर रहा है.

पीएम मोदी से हाथ मिलाने पर मिली अहमियत?

जब हमारे संवाददाता ने सवाल किया कि कांग्रेस में आप कई महीने पहले शामिल हो चुके है, लेकिन अब पूर्णिया में पीएम मोदी से हाथ मिलाने पर कांग्रेस ने आपको अहमियत दी? इस पर पप्पू यादव कहते है कि, मुझे तो समझ ही नहीं आ रहा किससे कहां हाथ मिला लिया. आगे पप्पू कहते है कि, मेरा डेमोक्रेटिक राइट है, कानून कहता है मैं एक सांसद हूं और एमपी ही बाद में जाकर पीएम बनता है. पीएम बीजेपी का नहीं देश का होता है. उनके किसी से हाथ मिलाने से राहुल गांधी को फर्क नहीं पड़ता है. मैं वहां पूर्णिया में विकास के लिए किए जा रहे कामों के लिए गया था.

मोदी जी के कान में क्या कहा पप्पू यादव ने?

इस सवाल के जवाब में पप्पू यादव ने कहा कि, हमने पीएम से बोला है कि मखान और तिलकूट से जीएसटी हटा दीजिए. दूसरा मैंने विशेष पैकेज की मांग की ताकि मखान और मक्का की 10 फैक्ट्री लग जाए. इस पर मोदी जी ने कहा कि कब तक मन भर जाएगा, बस.

पीएम मोदी से लगाव पर पप्पू यादव ने दिया ये जवाब?

पीएम मोदी से लगाव होने के सवाल पर पप्पू ने जवाब दिया कि, आप एक बात याद रखिएगा दुनिया में जब मोदी जी को बीवी से लगाव नहीं हुआ तो हमसे कब का लगाव होगा. मुझे लगाव विचारधारा से होती है और मेरा जुड़ाव पूरी तरह से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ है.

यहां देखें वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: कौन हैं संजय यादव जिन्हें तेजस्वी के सीट पर बैठे देख भड़कीं रोहिणी, इन्हें लेकर लालू परिवार में क्यों मचा घमासान?

    follow google news