live blog active
लाइव

Bihar Election VIP Seats Results 2025 LIVE: महुआ से तेज प्रताप पीछे तो राघोपुर से तेजस्वी आगे,12 VIP सीटों के पल-पल का अपडेट

Bihar Election VIP Seats Results 2025 LIVE update: बिहार में 12 VIP सीटों पर बड़ा खेला होने जा रहा है. महुआ सीट पर तेज प्रताप यादव पीछे हो गए हैैं. वहीं राघोपुर से तेजस्वी यादव आगे चल रहे है. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा लखीसराय सीट से आगे चल रहे है.

Bihar Election Result Live
Bihar Election Result Live

सौरव कुमार

follow google news

बिहार के लिए आज यानी 14 नवंबर एक बड़ा ही महत्वपूर्ण दिन है. आज राज्य के 243 सीटों पर EVM में कैद उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला होने वाला है. वैसे तो राज्य का हर एक सीट जरूरी है लेकिन इनमें 12 सीटें ऐसी है जिनपर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. इसके पीछे की वजह भी इन सीटों पर उतरे उम्मीदवार है, जिनमें तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, तारकिशोर प्रसाद, भाई वीरेंद्र, मंगल पांडे, जिवेश मिश्रा, शिवानी शुक्ला, चेतन आनंद, ओसामा शहाब, रीतलाल यादव और रामकृपाल यादव शामिल है.

Read more!

ये हैं 12 VIP सीटें

  • राघोपुर
  • महुआ
  • तारापुर
  • लखीसराय
  • कटिहार
  • मनेर
  • सीवान
  • जाले
  • लालगंज
  • नबीनगर
  • रघुनाथपुर
  • दानापुर

इन 12 VIP सीटों के पल-पल अपडेट के लिए नीचे इस लाइव ब्लॉग से बने रहिए...

  • 10:46 AM • 14 Nov 2025

    Lalganj Vidhansabha Election Result Live: राजद प्रत्याशी शिवानी शुक्ला पीछे

    Lalganji Seat Election Result Live: लालगंज सीट पर राजद उम्मीदवार शिवानी शुक्ला पीछे हो गई है.

  • 10:43 AM • 14 Nov 2025

    Siwan Seat Election Result Live Update: सीवान सीट पर मंगल पांडे ने बढ़ाई बढ़त 

    Siwan Assembly Election Result Liv Update: सीवान सीट पर बीजेपी उम्मीदवार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे राजद के अवध बिहारी चौधरी से 4130 वोटों से आगे चल रहे है.

  • 10:35 AM • 14 Nov 2025

    Lakhisarai Seat Election Result: विजय कुमार सिन्हा ने बनाई बढ़त

    Lakhisarai Seat Election Result Live: लखीसराय विधानसभा से क्षेत्र से दूसरे राउंड में एनडीए प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा आगे.

  • 10:21 AM • 14 Nov 2025

    Bihar Election Result VIP Seats LIVE: हॉट सीटों पर आगे चल रहे ये नेता

    Bihar 2025 Election Result VIP Seat: इन हॉट सीटों पर आगे चल रहे ये नेता

    893 वोटों से तेजस्वी आगे

    788 वोट से लखीलराय से विजय सिन्हा आगे

    1451 वोट से मंगल पांडे आगे 

    2690 वोट से सम्राट चौधरी आगे चल रहै है

  • 10:17 AM • 14 Nov 2025

    Mahua Seat election Result Live update: महुआ सीट पर पिछड़ गए तेज प्रताप

    Mahua Assembly Election Result Update: महुआ सीट पर लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव लगातार पिछड़ रहे है और वे चौथे नंबर पर आ गए है.

  • 10:13 AM • 14 Nov 2025

    Danapur Assembly Election Result LIVE: रीतलाल यादव लगातार चल रहे आगे 

    Danapur Seat Election Result Live Updates: रीतलाल यादव लगातार आगे चल रहे है और फिलहाल वे 16439 वोटों से बढ़त बनाए हुए है.

  • 10:10 AM • 14 Nov 2025

    Raghunathpur Seat Result Live Update: रघुनाथपुर सीट से ओसामा आगे, लेकिन फासला बहुत कम

    Bihar 2025 Election Result Raghunathpur Seat: रघुनाथपुर सीट से राजद प्रत्याशी ओसामा शहाब आगे चल रहे है लेकिन महज 725 वोटों से. माना जा रहा है कि यह सीट फंस सकता है.
     

  • 10:06 AM • 14 Nov 2025

    Raghopur Seat Election Result Live Update: तेजस्वी यादव की फंस गई सीट?

    Raghopur Seat Election Result Live Updates: राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव मात्र 893 वोटों से आगे चल रहे है.

  • 10:00 AM • 14 Nov 2025

    Maner Vidhansabha Election Result Live: भाई विरेंद्र 3776 वोट से आगे

    Maner Seat Election Result: मनेर विधानसभा सीट से 3776 वोट से मनेर से भाई विरेंद्र आगे चल रहे है.
     

  • 09:57 AM • 14 Nov 2025

    Danapur Seat Election Result Live Updates: दानापुर सीट से रीतलाल यादव लगातार आगे

    LIVE Danapur Seat Election Result 2025: दानापुर सीट पर रीतलाल यादव 12983 वोट से रीत लाल यादव हजार वोटों से आगे चल रहे है.

  • 09:50 AM • 14 Nov 2025

    LIVE Lakhisarai Seat Election Result 2025: लखीसराय सीट पर विजय सिन्हा पिछड़े

    Bihar 2025 Election Result VIP Seat: लखीसराय सीट पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पिछड़ गए है. कांग्रेस के अमरेश कुमार आगे चल रहे है.

  • 09:38 AM • 14 Nov 2025

    Mahua Seat Result Live Update: तेज प्रताप तीसरे नंबर पर खिसके

    LIVE Mahua Vidhansabha Seat Result: महुआ विधानसभा सीट पर तेज प्रताप यादव पीछे हो गए है. पहले नंबर एनडीए फिर महागठबंधन और तीसरे नंबर पर तेजस्वी यादव है.

  • 09:33 AM • 14 Nov 2025

    Maner Vidhansabha Election Result Live: भाई विरेंद्र चल रहे आगे

    Maner Seat Election Result: मनेर विधानसभा सीट से भाई विरेंद्र 2334 वोटों से आगे चल रहे है.

  • 09:27 AM • 14 Nov 2025

    Danapur Seat Live Result: रीतलाल ने फंसाया दानापुर सीट

    Danapur Seat Election Result Live Update: दानापुर सीट से रीतलाल यादव ने रामकृपाल यादव को पछाड़ दिया है. वे 3634 वोटों से आगे चल रहे है.

  • 09:24 AM • 14 Nov 2025

    Siwan Seat Election Result Live Update: मंगल पांडे हो गए पीछे

    Siwan Seat Live Result: सीवान से बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडे 191 वोटों से पीछे चल रहे है. वहीं राजद के अवध बिहारी चौधरी आगे चल रहे है.

  • 09:14 AM • 14 Nov 2025

    Danapur Seat Live Result: दानापुर सीट से रीतलाल यादव ने रामकृपाल को पछाड़ा

    Danapur Seat Election Result Live Update: दानापुर सीट से बाहुबली नेता रीतलाल यादव आगे चल रहे है. रीतलाल यादव  को 4082 वोट मिले है, वहीं रामकृपाल यादव को 2732 वोट मिले हैं.

  • 09:07 AM • 14 Nov 2025

    Katihar Seat Result Live Update: 1270 वोटों से तारकिशोर प्रसाद आगे चल रहे हैं

    Katihar Seat Live Result: कटिहार सदर सीट पर BJP के तारकिशोर प्रसाद VIP उम्मीदवार सौरभ अग्रवाल से 1270 वोटों से आगे चल रहे है.

  • 08:52 AM • 14 Nov 2025

    Lakhisarai Seat Live result Update: लखीसराय सीट पर हो गया खेला!

    Lakhisarai Seat Live result Update: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा लखीसराय सीट पर बढ़त बना हुए है.

  • 08:49 AM • 14 Nov 2025

    Nabinagar Seat Result Update: बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे का क्या हाल?

    Nabinagar Seat Result Update: बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे है. फिलहाल वे आगे चल रहे है.

  • 08:45 AM • 14 Nov 2025

    Mahua Seat Result Live Update: महुआ सीट पर बड़ा उलटफेर

    Mahua Seat LIVE Result: महुआ सीट पर एक बार फिर जन शक्ति जनता दल फिर एक बार आगे हो गए है.

follow google news