Bihar RJD Candidate List: लंबे इंतजार के बाद RJD ने जारी किए उम्मीदवारों के नाम, 143 सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी

Bihar RJD Candidate List: RJD ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 143 उम्मीदवारों की सूची जारी की, तेजस्वी यादव राघोपुर से मैदान में हैं. महागठबंधन में तनातनी के बावजूद अंतिम दिन लिस्ट सार्वजनिक की गई.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

20 Oct 2025 (अपडेटेड: 20 Oct 2025, 11:58 AM)

follow google news

Bihar RJD Candidate List: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. लंबे इंतजार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आखिरकार अपने प्रत्याशियों की आधिकारिक सूची जारी कर दी है. सोमवार को नामांकन के दूसरे चरण के आखिरी दिन पार्टी ने कुल 143 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.

Read more!

RJD ने यह लिस्ट महागठबंधन के भीतर चल रहे विवाद के कारण अब तक नहीं जारी की थी, लेकिन उम्मीदवारों को सिंबल पहले ही दे दिया गया था. अब लिस्ट सामने आने से स्थिति साफ हो गई है.

महत्वपूर्ण उम्मीदवारों में शामिल हैं:

  • तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री, एक बार फिर से राघोपुर सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे.
  • चंद्रशेखर, वर्तमान में शिक्षा मंत्री, इस चुनाव में मधेपुरा से चुनाव लड़ेंगे.
  • वीणा देवी जो बाहुबली नेता सूर्यभान सिंह की पत्नी हैं, उन्हें मोकामा से टिकट मिला है.
  • पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को झाझा से उम्मीदवार बनाया गया है. 

पार्टी ने दी शुभकामनाएं

RJD की तरफ से सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए पार्टी के आधिकारिक X (Twitter) हैंडल से लिखा गया, "बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए राष्ट्रीय जनता दल द्वारा चयनित प्रत्याशियों की लिस्ट. सभी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई एवं विजय की अग्रिम शुभकामनाएं."

राजद की यह लिस्ट चुनावी माहौल में नया मोड़ ला सकती है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि महागठबंधन के अन्य दलों की रणनीति क्या होती है और जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है.

ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: AAP ने जारी की चौथी लिस्ट,12 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान!

    follow google news