बिहार में मानसून एक्टिव होने के बाद एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात बन गए है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में बीते 3-4 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण पटना से सटे इलाकों में नदियां उफान पर है. इससे 1600 एकड़ में लगी धान की फसल को नुकसान पहुंचा है. वहीं चार पंचायतों के दो दर्जन से अधिक गांव में पानी घुसने से लोगों का आना-जाना बिल्कुल से बंद हो गया है. वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार यानी आज के लिए 25 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
खतरे के निशान पर बह रही नदियां
राजधानी पटना में मानसूनी बारिश से फिर गंगा का जलस्तर भी बढ़ रहा है और यहां खतरे के निशान से ऊपर बहने लगा है. पटना का दीघा घाट, गांधी घाट और मोकामा का हाथीदा घाट पर गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और खतरे के निशान से एक से 3 मीटर नीचे है. हालांकि यह सिर्फ पटना का हाल नहीं है, बल्कि पूरे राज्य में अभी फिलहाल यही स्थिति है. अगस्त के शुरुआती महीने में भी बाढ़ का प्रभाव काफी ज्यादा था बिहार में और इस वक्त भी बिहार फिर से बाढ़ की चपेट में आ गया है.
इधर भागलपुर, खगड़िया, कटिहार, लखीसराय, भोजपुर, वैशाली और मधेपुरा जिले में लगभग 7.95 लाख लोग बाढ़ की चपेट में आ गए है. इन जिलों के 24 प्रखंडों की 115 पंचायत बाढ़ से प्रभावित है. वहीं पटना से सटे 6 गांव बाढ़ से प्रभावित है. यहां भी कई घरों में पानी घुस गया है.
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है और भारी बारिश की चेतावनी दी है. इनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, भोजपुर, गया, औरंगाबाद, पटना, नालंदा, बेगूसराय, नवादा, किशनगंज, अररिया, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया जिले शामिल है. इन जिलों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होने के आसार हैं.
हालांकि कुछ जिले ऐसे भी हैं जिनमें मौसम विभाग ने आज बारिश को लेकर किसी प्रकार का कोई अलर्ट नहीं दिया है. इनमें सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, मुंगेर, बांका, जमुई और भागलपुर जैसे जिले शामिल हैं.
28-29 अगस्त तक भारी बारिश
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 27 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया विकसित हो सकती है. इसका सीधा असर बिहार के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों पर पड़ेगा. इसी वजह से 28 और 29 अगस्त को बिहार में फिर से एकबार भारी बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं.
यह खबर भी पढ़ें: राहुल गांधी की तेजस्वी के CM फेस की चुप्पी पर आया बहन रोहिणी आचार्य का रिएक्शन! कह दी ये बड़ी बात
ADVERTISEMENT