बाढ़ में भूख से नहीं तड़पेंगे पशुधन, सरकार शिविरों में पहुंचाएगी चारा

बिहार सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में पशुपालकों के लिए चारा वितरण कार्यक्रम शुरू किया है. बड़े पशुओं को 6 किलो, छोटे को 3 किलो और भेड़-बकरी को 1 किलो चारा दिया जा रहा है. नीतीश सरकार की यह योजना मवेशियों को भूखा रहने से बचाने में सहारा बनी है.

Bihar
प्रतीकात्मक तस्वीर: AI

News Tak Desk

29 Aug 2025 (अपडेटेड: 29 Aug 2025, 07:24 PM)

follow google news

बाढ़ की विभीषिका केवल इंसानों को ही नहीं, पशुओं के लिए भी मुश्किल खड़ी कर देती है. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के पशुपालकों की समस्‍या को समझते हैं. ऐसे वक्‍त में जब घर-आंगन जलमग्न हो जाते हैं और चारागाह डूब जाते हैं. बिहार सरकार पशुपालकों के पशुधन को बचाने के लिए बड़ी सहारा बनी है. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने आपदा प्रभावित इलाकों में पशु चारा वितरण कार्यक्रम शुरू किया है, ताकि किसी भी पशुपालक को अपने मवेशियों को भूखा रखने की नौबत न आए.  

Read more!

पशुओं के हिसाब से मिलेगा चारा

जिला प्रशासन के सहयोग से चल रहे इस कार्यक्रम के तहत हर जिले में पशुपालन पदाधिकारी की देखरेख में प्रभावित गांवों और पशु शिविरों तक चारा पहुंचाया जा रहा है. खास बात यह है कि वितरण पूरी तरह पशुओं की जरूरत के हिसाब से तय किया गया है. 

किसके लिए कितना चारा 

बिहार सरकार जिला प्रशासन के सहयोग से बड़े जानवरों के लिए 6 किलो चारा तय किया है. छोटे जानवरों के लिए 3 किलो चारा तय किया है. वहीं, उससे छोटे जैसे भेंड बकरी और दूसरे मवेशियों के लिए एक किलो चारा तय किया गया है. चारे में इस बात का ध्‍यान रखा गया है कि मवेशियों की जरूरत का पोषण उन्‍हें मिल जाए.

ये है प्रक्रिया

जिला प्रशासन की ओर से पशुपालकों को एक बार में 3 दिन से लेकर एक हफ्ते तक का चारा मुहैया कराया जा रहा है. गौर करने वाली बात ये है कि बाढ़ की वजह से हालात बिगड़ने पर यह व्यवस्था शिविर संचालन तक जारी रखने का आदेश दिया गया है. चारा वितरण से पहले प्रभावित पशुओं की संख्या गिनी जाती है और हर पशुपालक को टोकन दिया जाता है. इसी आधार पर लाइनवार और व्यवस्थित तरीके से चारा पहुंचाया जाता है.

ऐसे ले सकते हैं लाभ

बताते चलें, बाढ़ के समय पशुओं का जीवन दांव पर होता है. तब यह योजना पशुपालकों के लिए वरदान साबित हो रही है. जरूरत पड़ने पर मवेशी पालक, पशुपालन निदेशालय, बिहार के 0612-2230942 नंबर या पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान, बिहार 0612-2226049 नंपर पर भी संपर्क कर सकते हैं. 

    follow google news