बिहार में बाढ़ के दौरान पशुओं को मुफ्त चारा: सरकार की नई पहल

Bihar News: अस्थायी शिविरों के जरिए बड़े, छोटे और भेड़-बकरियों के लिए रोजाना 1 से 6 किलो तक चारा मुफ्त दिया जाएगा.

NewsTak

न्यूज तक

• 05:55 PM • 09 Jul 2025

follow google news

Bihar News: बिहार में बाढ़ जैसी आपदा के समय अब पशुओं की जान बचाना आसान होगा. बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने प्रभावित इलाकों में पशुओं के लिए मुफ्त चारा वितरण की घोषणा की है. यह पहल न केवल पशुपालकों के लिए राहत लेकर आएगी, बल्कि आपदा के समय पशुओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी. आइए जानते हैं इस योजना की खास बातें.

Read more!

अस्थाई शिविरों में चारा वितरण

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अस्थाई शिविर लगाकर चारा वितरण की योजना बनाई है. जिला प्रशासन के सहयोग से पशुपालन अधिकारी इन शिविरों में चारा बांटेंगे. चारा वितरण पशुओं के आकार और संख्या के आधार पर होगा, ताकि सभी को उनकी जरूरत के अनुसार मदद मिले.

कितना चारा मिलेगा?

विभाग के अनुसार, चारा वितरण की मात्रा इस प्रकार होगी:

  • बड़े जानवरों के लिए: 6 किलोग्राम प्रतिदिन
  • छोटे जानवरों के लिए: 3 किलोग्राम प्रतिदिन
  • भेड़-बकरियों के लिए: 1 किलोग्राम प्रतिदिन

शिविरों में एक बार में 3 दिन से लेकर एक सप्ताह तक का चारा वितरित किया जाएगा. बाढ़ की स्थिति के आधार पर शिविरों का संचालन और चारा वितरण होगा.

टोकन सिस्टम से सुचारू व्यवस्था

चारा वितरण को व्यवस्थित करने के लिए पशुपालकों को उनकी पशुओं की संख्या और प्रकार के आधार पर टोकन दिए जाएंगे. इन टोकन के जरिए क्रमबद्ध तरीके से चारा वितरित होगा, ताकि किसी को असुविधा न हो. यह व्यवस्था पारदर्शिता और सुगमता सुनिश्चित करेगी.

अधिक जानकारी के लिए संपर्क

पशुपालक इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए पशुपालन निदेशालय, बिहार, पटना (टेलीफोन: 0612-2230942) या पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान, बिहार, पटना (टेलीफोन: 0612-2226049) से संपर्क कर सकते हैं. 

बिहार सरकार की संवेदनशील पहल

यह योजना बिहार सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाती है, जो न केवल इंसानों बल्कि पशुओं की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दे रही है. बाढ़ के समय पशुपालकों को चारे की चिंता से मुक्ति मिलेगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर भी कम बोझ पड़ेगा.

    follow google newsfollow whatsapp