Aurangabad Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या जैसे उसकी पत्नी ने कराई थी, उससे भी खौफनाक मामला बिहार से सामने आया है. बिहार के औरंगाबाद में एक पत्नी ने शादी के महज 45 दिन बाद ही अपने पति को मरवा दिया. हत्या को पूरे प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया लेकिन अंत में जो हुआ वो बेहद चौंकाने वाला है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला सहित और अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आइए जानते हैं इस मर्डर की पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
फूफा के प्यार में पति की ली जान
ये पूरा मामला बिहार के औरंगाबाद का है. 24 जून की रात नबीनगर थाना क्षेत्र के लेंबोखाप मोड़ के पास प्रियांशु उर्फ छोटू की गोली मारकर कर दी गई. जब पुलिस ने इस मामले में तहकीकात शुरू किया तो सामने आया चौंकाने वाली वजह. मिली जानकारी के अनुसार 24 जून से महज 45 दिन पहले प्रियांशु और गूंजा की शादी हुई थी. लेकिन गूंजा इस प्यार से खुश नहीं थी क्योंकि वो तो अपना दिल सगे फूफा जीवन सिंह को दे चुकी थी. जब गूंजा की शादी हुई तो प्रियांशु इनके प्यार के बीच रोड़ा बन गया. इसी वजह हत्या वाली रात जब प्रियांशु अपने गांव बड़वान लौट रहा था तब गूंजा ने अपने प्रेमी फूफा के साथ मिलकर उसकी हत्या करवा दी.
फूफा के घर में रहती थी गूंजा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूंजा बचपन से ही अपने फूफा के घर रहती थी. वहीं रहकर पढ़ाई भी करती थी. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे. अप्रैल में जीवन सिंह की पत्नी ने दोनों को एक साथ देख लिया जिसके बाद इनका भांडा फूट गया. फिर गूंजा के पिता ने लड़का देखकर उसकी शादी प्रियांशु से करा दी, लेकिन गूंजा इससे खुश नहीं थी.
शूटरों से करवाई हत्या
मंडप में ही गूंजा ने प्रियांशु को मारने की सोच ली थी. फिर उसके बाद ही हत्या का प्लान करने लगी. गूंजा ने फूफा जीवन सिंह के साथ मिलकर इस प्लान को रचा. पहले जीवन सिंह ने भाड़े के दो शूटर हायर किया और 24 जून की रात जैसे ही मौका मिला प्रियांशु को मौत के घाट उतार दिया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गूंजा ने शूटरों को प्रियांशु के पल-पल की लाइव लोकेशन भी दे रही थी.
ऐसे खुला पूरा मामला
इस हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. फिर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक एसआईटी का गठन किया था. टीम ने सीडीआर विश्लेषण,सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पता चला कि इस पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड प्रियांशु की पत्नी ही है. फिर उसके बाद गूंजा सिंह और 2 अन्य अपराधी जयशंकर और मुकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.
SP अंबरीश राहुल ने बताया कि गिरफ्तार गुंजा सिंह ने हत्या की बात कबूल कर ली है. उसका अपने फूफा के साथ 15 साल से अफेयर चल रहा था. इससे वह इस शादी से खुश नहीं थी. फिलहाल फूफा जीवन सिंह फरार है लेकिन पुलिस का प्रयास जारी है. जल्द ही जीवन सिंह भी सलाखों के पीछे होगा.
यह खबर भी पढ़ें: शादी के बाद हुआ बच्चा, पत्नी के इस दावे से पति के पांवों तले खिसकी जमीन, सामने आई चौंकाने वाली कहानी
ADVERTISEMENT