बिहार के सूचना एवं जन संपर्क विभाग के दो अधिकारियों ने 35वीं राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता 2025 में शानदार प्रदर्शन कर पदक अपने नाम किया है. यह प्रतियोगिता 1 अगस्त से 6 अगस्त 2025 तक हरनौत (नालंदा) के इंडोर शूटिंग रेंज और एसएस शूटिंग एकेडमी, बिक्रम, पटना में आयोजित हुई थी.
ADVERTISEMENT
इस प्रतियोगिता में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी रंजीत कुमार भारती ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक (एकल और टीम) के अलावा 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल टीम स्पर्धा में एक कांस्य पदक जीतकर विभाग का मान बढ़ा दिया.
वहीं सहायक प्रशाखा पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर सूचना एवं जन संपर्क विभाग के खाते में पदकों की संख्या बढ़ा दी.
विभाग में हुआ स्वागत
प्रतियोगिता से लौटने के बाद, निदेशक वैभव श्रीवास्तव (भा.प्र.से) ने दोनों खिलाड़ियों को पुनः पदक पहनाकर सम्मानित किया और उनकी सफलता की सराहना की. इस अवसर पर अपर सचिव राजीव कुमार सिंह एवं संयुक्त निदेशक रवि भूषण सहाय ने भी विजेताओं को बधाई दी.
ADVERTISEMENT