Bihar Weather Report: पूरे बिहार में सक्रिय हुआ मानसून, आज पटना-गया समेत 26 जिलों में भारी बारिश के साथ आंधी की चेतावनी जारी

Bihar Weather Report: पटना, गया समेत 26 जिलों में भारी बारिश और आंधी का येलो अलर्ट, पश्चिम बिहार के जिलों में मौसम सामान्य, उमस से राहत.

 बिहार मौसम अलर्ट: 3 जुलाई को तेज बारिश की चेतावनी
Bihar Weather Alert(AI)

News Tak Desk

22 Jul 2025 (अपडेटेड: 23 Jul 2025, 06:53 PM)

follow google news

Bihar Weather Report: बिहार में मानसून अब सक्रिय हो गया है और इसका असर राज्य के अधिकांश हिस्सों में देखा जा सकता है. 22 जुलाई को मौसम विभाग ने भारी बारिश, चमक और तेज हवाओं की चेतावनी जारी है. दक्षिण और पूर्वी बिहार में बारिश वाले बादलों की आवाजाही है जिससे बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

Read more!

आज राज्य के अधिकतम इलाको में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग की तरफ से भी स्थिति को देखते हुए लगातार ऑरेंज और येलों अलर्ट जारी किए जा रहे है. लोगों को सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई है. आइए जानतें है कैसा रहेगा मौसम का मिजाज.

बीते 48 घंटे में बिहार के मौसम का हाल

आपको बता दें, बीते रविवार मौसम विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को चेताया था. समस्तीपुर, गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया और सहरसा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था.

साथ ही राज्य के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया था. पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, जहानाबाद, नालंदा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया और पूर्णिया को येलो अलर्ट जोन में रखा गया था. 

उमस भरी गर्मी से राहत

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इन दिनों एक सक्रिय ट्रफ लाइन बिहार के ऊपर फैली हुई है. ट्रफ लाइन के चलते बिहार में नमी का असर बना हुआ है. यही कारण है कि बारिश की गतिविधियां धीरे-धीरे पूरे राज्य में सक्रिय होती जा रही हैं. इस ट्रफ लाइन की वजह से बिहार के अधिकतम जिलों में बारिश का कभी ऑरेंज अलर्ट तो कभी येलो अलर्ट रहता है. कुल मिलाकर बिहार के लोगों को मानसून में गर्मी से राहत मिल रही है. 

अगले 24 घंटों का आकलन

अगर आज के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने राज्य के 26 जिलों को येलो अलर्ट जोन में रखा है. इन 26 जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ, आकाशीय चमक और तेज हवा चलने की संभावनाएं है. येलो अलर्ट जोन में आने वाले जिलों में सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, जहानाबाद, गया, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, शेखपुरा, सुपौल,  मधेपुरा, सहरसा, खगडिया, मुंगेर, जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज शामिल है. 

वहीं बिहार के कुछ ऐसे जिले भी हैं जहां लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा. पश्चिम बिहार के कुछ जिले ग्रीन जोन में है जैसे पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, अरवल, भभुआ, रोहतास और औरंगाबाद. इन जिलों के लिए कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है और यहां मौसम सामान्य ही रहेगा.

कॉपी: मोक्षा त्यागी, इंटर्न (बिहार तक)

    follow google newsfollow whatsapp