Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में बाढ़ पीड़ितों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज तो टूट गया उनका धैर्य, इधर से भी फेंके गए पत्थर

Bihar Flood: बाढ़ पीड़ित मुआवजे की मांग को लेकर NH 77 पर प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने बांस बल्ला लगाकर और सड़क पर टायर जलाकर रास्ते को जाम कर दिया था. इससे ट्रेफिक और लोगों को आने-जाने में परेशानी होने लगी. जाम हटवाने के लिए पुलिस ने हस्तक्षेप किया और स्थिति को काबू में लाने के लिए हल्का बल का प्रयोग किया.

NewsTak

सुकन्या सिंह

04 Oct 2024 (अपडेटेड: 04 Oct 2024, 10:53 PM)

follow google news

Bihar Flood: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. पुलिस ने NH 77 पर बाढ़ पीड़ितों पर लाठीचार्ज कर दिया. इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं. पुलिस के इस कदम के बाद कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

Read more!

मुआवजे की मांग पर सड़क जाम

दरअसल, बाढ़ पीड़ित मुआवजे की मांग को लेकर NH 77 पर प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने बांस बल्ला लगाकर और सड़क पर टायर जलाकर रास्ते को जाम कर दिया था. इससे ट्रेफिक और लोगों को आने-जाने में परेशानी होने लगी. जाम हटवाने के लिए पुलिस ने हस्तक्षेप किया और स्थिति को काबू में लाने के लिए हल्का बल का प्रयोग किया.

जब पुलिस ने लाठीचार्ज किया, तो बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई और माहौल बिगड़ने लगा. हालात को काबू में लाने के लिए कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लाया गया.

ग्रामीण एसपी ने की लाठीचार्ज की पुष्टि

घटना के बाद हमारी टीम ने ग्रामीण एसपी विद्यासागर से बातचीत कीय. एसपी ने इस बात को स्वीकार किया कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. उन्होंने बताया कि बाढ़ पीड़ित मुआवजे की मांग कर रहे थे और सड़क जाम कर दिया था. इसके चलते पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. लेकिन जब बाढ़ पीड़ितों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, तो पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.

लाठीचार्ज में कई घायल

पुलिस के लाठीचार्ज में कई बाढ़ पीड़ित घायल हो गए. हमारी टीम ने घायलों से भी बातचीत की. बाढ़ पीड़ितों का कहना था कि वे काफी समय से NH 77 पर रह रहे थे. सरकार की ओर से बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया नहीं कराई जा रही थीं. इसी कारण वे मुआवजे की मांग कर रहे थे, जिसके बाद ये स्थिति पैदा हुई.

    follow google newsfollow whatsapp