Bihar: मोदी के दौरे से पहले NDA की बैठक में तय हुआ नए CM कैंडिडेट का नाम, सम्राट चौधरी क्या बोले?

Bihar Politics : बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है. शनिवार को, राजधानी पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में गठबंधन के शीर्ष नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.

Bihar NDA meeting
Bihar NDA meeting

ललित यादव

follow google news

Bihar Politics : बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है. शनिवार को, राजधानी पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में गठबंधन के शीर्ष नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस रणनीतिक बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री ललन सिंह, जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के साथ-साथ बीजेपी, जेडीयू, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रदेश अध्यक्षों और मिथिलांचल क्षेत्र के सांसद-विधायकों ने हिस्सा लिया.

Read more!

बैठक का मुख्य एजेंडा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित बिहार दौरे की तैयारियों का जायजा लेना था. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को भव्य और सफल बनाने की जिम्मेदारी सभी सांसदों और विधायकों को सौंपी गई है. बता दें 24 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री मोदी बिहार का दौरा कर अनेक प्रोजक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. माना जा रहा है कि यह दौरा आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण होगा. 

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दिया बड़ा बयान

बैठक के समापन के बाद, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक बड़ा राजनीतिक बयान दिया. मीडिया से बातचीत में सम्राट चौधरी ने कहा, "2030 में कैसा विकसित बिहार बनेगा इसकी कल्पना के लिए बीजेपी और एनडीए को वोट देना चाहिए और नीतीश जी के नेतृत्व को वोट देना चाहिए. नीतीश जी NDA के नेता है और आगे भी रहेंगे." 

उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव को विकास के मुद्दे पर खुली बहस करने की चुनौती दी. चौधरी ने कहा कि RJD के शासनकाल में बिहार में मेडिकल कॉलेजों, स्कूलों और विश्वविद्यालयों का अभाव था, जबकि वर्तमान में राज्य में 33 मेडिकल कॉलेजों पर काम चल रहा है.

2030 तक विकसित राज्य स्थापित करने की योजना

सम्राट चौधरी ने कहा बिहार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) में लगभग 40,000 करोड़ रुपये का भारी निवेश आने वाला है, जिससे राज्य में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. उन्होंने यह भी दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले पांच वर्षों में 50 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी और रोजगार मिला है. अब NDA का मुख्य लक्ष्य वर्ष 2030 तक बिहार को एक विकसित राज्य के रूप में स्थापित करना है.

इस बैठक और सम्राट चौधरी के बयान ने स्पष्ट कर दिया है कि NDA एकजुट होकर आगामी चुनावों में उतरेगा और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद के लिए गठबंधन के चेहरे होंगे. प्रधानमंत्री मोदी का संभावित दौरा इस चुनावी तैयारी को और गति देगा. 

    follow google news