नवगछिया: पति की मौत के बाद प्रकाश मंडल ने मांगा मोनी से अस्मत, मना किया तो सबके सामने मार दी गोली

Bihar Naugachhia Murder: नवगछिया में 26 वर्षीय मोनी देवी की सरेआम गोली मारकर हत्या के बाद इलाके में सनसनी बच गई है. आरोपी प्रकाश मंडल अवैध संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था.

Bihar Naugachhia murder, woman shot dead Bihar, Prakash Mandal accused, Bihar crime news, Naugachia breaking news,  बिहार नवगछिया हत्या
तस्वीर: बिहार तक.

News Tak Desk

31 Jul 2025 (अपडेटेड: 31 Jul 2025, 04:40 PM)

follow google news

बिहार के ननगछिया में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक विवाहिता को सरेआम परिजनों के सामने गोली मार दी गई. आरोपी विवाहिता से उसकी अस्मत मांग रहा था. मना करने पर आरोपी ने दिन दहाड़े हत्या कर दी. 

Read more!

इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. एक तरफ जहां परिजन चीख-चीखकर रो रहे हैं वहीं इलाके में इस हत्याकांड से भारी रोष है. लोगों ने पुलिस को शव उठाने नहीं दिया. पहले आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की गई. 

नवगछिया जिला के गोपालपुर थाने क्षेत्र के तीनटंगा के बालू टोला में उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक काफी समय से महिला पर अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रहा था. जब महिला ने उसका विरोध किया तो उसने गुस्से में आकर गोली चला दी. 

मृतका की पहचान मोनी देवी उम्र लगभग 26 वर्ष के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी प्रकाश मंडल अक्सर महिला के घर के आसपास मंडराता था और उसे परेशान करता था. महिला से हमेशा मोबाइल नंबर मांगा करता था. महिला द्वारा कई बार मना किए जाने और चेतावनी देने के बावजूद आरोपी अपने इरादों से बाज नहीं आया. 

आरोपी पकड़ा गया, फिर छुड़ाकर भागा 

मृतका के चाचा ससुर कैलाश राम ने बताया कि बीती रात प्रकाश मंडल बहू की दुकान पर आया. बहू मोनी देवी से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा. जब मोनी ने मना किया तो गुरुवार सुबह 8 बजे आया और उलझने लगा. गुस्से में आरोपी ने मोनी को गोली मार दी. ससुर ने आरोपी को पकड़ लिया. उसके हाथ से हथियार भी छीन लिया. हालांकि आरोपी को गुलो मंडल ने छुड़ा लिया जिससे वो भागने में कामयाब रहा. 

मृतका की सास बिमला देवी ने बताया- 'मेरी बहू ने कहा कि वो मेरा नंबर मांग रहा है, जिसके बाद मैंने कहा कि तुम घर जाओ, लेकिन वो घर नहीं गई. इसी बीच प्रकाश मंडल ने मेरी बहू को गोली मार दिया. मेरी बहू दुकान चला कर परिवार का भरण पोषण करती थी.'

ध्यान देने वाली बात है कि मोनी के पति का कोरोना के चलते निधन हो गया था. ससुर की मौत होने के बाद वो सास और दो बच्चों का पालन-पोषण दुकान चलाकर करती थी. आरोपी उसे अक्सर छेड़ता था. आए दिन उसकी दुकान पर आकर वो छेड़छाड़ करता था. पुलिस ने आरोपी प्रकाश मंडल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. 

इनपुट: सुजीत कुमार 

यह भी पढ़ें: 

इंस्टाग्राम से प्यार, शादी करने पर पंचायत ने स्प्राइट से धुलवाई मांग, फिर दोनों की प्रेम कहानी का हुआ खौफनाक अंत
 

    follow google news